scriptअब बच्चों को नहीं उठाना पड़ेगा 5 किलो 900 ग्राम का भारी बस्ता | School bag weight law Rajasthan india 2019 one book concept RBSE | Patrika News

अब बच्चों को नहीं उठाना पड़ेगा 5 किलो 900 ग्राम का भारी बस्ता

locationजयपुरPublished: Sep 04, 2019 07:21:35 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

RBSE school bag weight : राजस्थान में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ने लॉन्च किया प्रोजेक्ट

RBSE school bag weight

अब बच्चों को नहीं उठाना पड़ेगा 5 किलो 900 ग्राम का भारी बस्ता

जया गुप्ता / जयपुर. Rajasthan Govt New Experiment : स्कूली बच्चों के बस्ते का वजन घटाने के लिए शिक्षा विभाग के नए प्रोजेक्ट का बुधवार को आगाज हुआ। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने वाटिका स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से इसे लॉन्च किया। वहां पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को नई किताबें ( New Book ) भी बांटी गईं। इससे बस्ते का वजन दो-तिहाई तक घट गया ( Complete Syllabus in One Book ) है।
पहली से पांचवीं कक्षा की किताबों का कुल वजन अब तक 5 किलो 900 ग्राम था। अब यह घटकर 2 किलो 200 ग्राम रह गया है। कार्यक्रम में मंत्री डोटासरा ने कहा कि बस्ते का बोझ देश में पहली बार राजस्थान ने घटाया है। अब बच्चों को अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही पुस्तक लानी होगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह प्रोजेक्ट हर जिले के एक स्कूल में लागू किया है। भविष्य में इसे कक्षा 1 से 12 तक प्रदेशभर में लागू किया जाएगा। बगरू विधायक गंगादेवी, समग्र शिक्षा अभियान के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने कहा कि इस पहल के अच्छे परिणाम मिलेंगे।

निजी स्कूल भी इस पहल में शामिल हों

डोटासरा ने कहा कि निजी स्कूल भी ऐसी व्यवस्था करें, ताकि बच्चों को बस्ते के बोझ से राहत मिले।


यों घटा बस्ते का वजन
कक्षा —— पहले — अब
एक —— 900 ग्राम —– 400 ग्राम

दो ——– 950 ग्राम —– 400 ग्राम
तीन ——- 1 किलो 350 ग्राम —- 500 ग्राम

चार ——- 1 किलो 450 ग्राम —- 500 ग्राम
पांच ——- 1 किलो 250 ग्राम —- 500 ग्राम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो