scriptनदी में गिरी स्कूल बस, बच्चों की जान खतरे में फंसी | School bus falls in river in Bhilwara | Patrika News

नदी में गिरी स्कूल बस, बच्चों की जान खतरे में फंसी

locationजयपुरPublished: Aug 31, 2019 09:09:56 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

भीलवाडा जिले के मनोहरगढ़ गांव के पास स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। बस 40 फीट गहरी नदी में गिर गई। इससे बच्चों की जान खतरे में आ गई। बच्चों की चीख पुकार मच गई। इसके बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर हनुमानगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया।

School bus falls in river in Bhilwara

School bus falls in river in Bhilwara


भीलवाडा जिले के मनोहरगढ़ गांव के पास स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। बस 40 फीट गहरी नदी में गिर गई। इससे बच्चों की जान खतरे में आ गई। बच्चों की चीख पुकार मच गई। इसके बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर हनुमानगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बूंदी जिले में पेच की बावड़ी क्षेत्र के इटूदा रोड पर न्यू सैनिक पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेने भीलवाड़ा जिले के मनोहरगढ़, भील का खेड़ा, चांदा गांव गई थी। वहां से स्कूल लौटते वक्त मनोहरगढ़ स्थित देवनारायण मंदिर के पास अचानक बस का स्टेरिंग फेल हो गया। इससे बस अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट गहरी नदी में गिर गई। हालांकि बस पूरी तरह से नदी में नहीं डूबी। वहां किनारे पर बबूल का पेड़ था। जिसके टकराने से बस रूक गई। पेड़ के नीचले हिस्से में फंस जाने से बस झूल गई। बस का आधा हिस्सा पानी में डूब गया और आधा किनारे पर रहा। बच्चों की चीख-पुकार सुन वहां से गुजर रहे बाइक सवार आत्माराम मौके पर पहुंचे और बस की आपातकालीन पीछे की खिड़की का कांच तोड़ बच्चों व चालक को बाहर निकाला। थोड़ी ही देर में सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और बच्चों की मदद में जुट गए। इसी दौरान चालक फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की हनुमानगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जानकारी जुटाई। थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो