scriptथाने तक पहुंचा स्कूल फीस विवाद | School fees dispute reached the police station | Patrika News

थाने तक पहुंचा स्कूल फीस विवाद

locationजयपुरPublished: Sep 07, 2021 05:33:19 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

टीसी मांगने पर निकाले तीन लाख बकाया

जयपुर। कोविड काल में निजी स्कूल और अभिभावकों के बीच उपजा फीस विवाद अब थाने तक जा पहुंचा है। राजधानी में भांकरोटा थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। अभिभावक ने स्कूल संचालक पर टीसी नहीं देने और तीन लाख बकाया फीस निकालने का आरोप लगाया है। जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बच्चों के पिता मंगल मेहता ने थाने में परिवाद दिया है। इसमें आरोप लगाया है कि भांकरोटा स्थित एक निजी स्कूल के संचालक ने फीस का दबाव बनाया। इस पर बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। अब स्कूल से टीसी मांगी गई तो करीब तीन लाख रुपए बकाया निकाल दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की सुनवाई के लिए थाने बुलाया है।
विभाग ने दिए टीसी की अनिवार्यता के आदेश
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने आदेश दिए हैं कि निजी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल छोडऩे वाले स्टूडेंट की टीसी १५ दिन में देनी जरूरी होगी। साथ ही वह उसी सत्र की फीस इन स्टूडेंट्स से ले सकेंगे जब तक वह उस स्कूल में था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो