script15 नवंबर से 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे प्रदेश के स्कूल | School Re -open#100capacity | Patrika News

15 नवंबर से 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे प्रदेश के स्कूल

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2021 09:08:00 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

15 नवंबर से सौ फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुलने के सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी। विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में प्रार्थना सभा, सामूहिक खेल और उत्सवों से पाबंदी हटा दी है।


पूरे 1 साल 8 महीने के बाद पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से गाइडलाइन की गई जारी

जयपुर। 15 नवंबर से सौ फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुलने के सरकार के आदेश के बाद शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी। विभाग की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में प्रार्थना सभा, सामूहिक खेल और उत्सवों से पाबंदी हटा दी है। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार इन आयोजनों की छूट रहेगी। इसके अलावा विद्यार्थी कक्षाओं में लंच करेंगे, शिक्षक नजर रखेंगे। खास बात है कि शिक्षा विभाग ने गाइड लाइन में ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में जिक्र नहीं किया है। स्थिति स्पष्ट नहीं होने से अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
पॉजिटिव मिला तो 10 दिन तक बंद
गाइड लाइन के मुताबिक यदि स्कूल में विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कार्मिक पॉजिटिव पाया जाता है तो संस्थान की ओर से कक्षा—कक्ष को 10 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। कोविड लक्षण पाए जाने पर बीमार को निकतम अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया जाएगा।
इन पर रखना होगा फोकस
— स्कूल में फेस मास्क पहनना होगा जरूरी
— विद्यालय परिसर और कक्षाओं में सामाजिक दूरी का रखना होगा ध्यान
— विद्यालय परिसर में केंटीन बंद रहेंगी।
— विद्यार्थी लंच शेयर नहीं कर सकेंगे।
— विद्यार्थियों को पीने का पानी घर से लाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करेंगे
— कक्षाओं में फर्नीचर, सामान्य सुविधाओं और मानव संपर्क में आने वाली सभी वस्तुओं को सेनेटाइज किया जाएगा
— स्कूल में शिक्षक, अशैक्षणिक स्टॉफ और बस, ऑटो चालकों को दोनों वैक्सीन डोज लगना जरूरी
— स्कूल बस, ऑटो में बैठक क्षमता के अनुसार ही विद्यार्थी बैठेंगे
— मिङ—डे मील योजना के तहत गर्म भोजन उपलब्ध करवाए जाने को लेकर अलग निर्देश जारी किए जाएंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो