scriptSchool student association 'Rahat' free education campaign to all | 'राहत' से पहुंच रहा शिक्षा का उजियारा, स्कूली छात्रों ने शुरू किया अनूठा शिक्षा अभियान | Patrika News

'राहत' से पहुंच रहा शिक्षा का उजियारा, स्कूली छात्रों ने शुरू किया अनूठा शिक्षा अभियान

locationजयपुरPublished: Oct 27, 2022 01:15:42 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

School student association 'Rahat' free education campaign to all : 'राहत' से पहुंच रहा शिक्षा का उजियारा, स्कूली छात्रों ने शुरू किया अनूठा शिक्षा अभियान

School student association 'Rahat' free education campaign to all

जयपुर।

शिक्षा समाज का ऐसा क्षेत्र है, जिसमें जितने नए आयाम विकसित किए जाएं, उतने ही कम पड़ते हैं। रोटी-कपड़ा-मकान के बाद जीवन में सर्वप्रथम शिक्षा ही जरूरी होती है। हमारे समाज में अभी भी शिक्षा के प्रति लोगों का रूझान कम है। इस कारण इसका प्रसार भी कम ही है। शिक्षा में नए अभिनव प्रयोग विकसित करने के उद्देश्य से राहत संगठन की शुरुआत स्‍कूल के ही छात्रों द्वारा की गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.