scriptराजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को टेक्नोहब दिखाने के निर्देश | school students will see technohub in jaipur | Patrika News

राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को टेक्नोहब दिखाने के निर्देश

locationजयपुरPublished: Feb 15, 2020 10:11:02 pm

Submitted by:

Pushpendra Sharma

डॉ. रघु शर्मा ने टेक्नोहब एवं निर्माणाधीन सूचना केन्द्र का किया अवलोकन

राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को टेक्नोहब दिखाने के निर्देश

राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को टेक्नोहब दिखाने के निर्देश

जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को टेक्नोहब एवं निर्माणाधीन सूचना केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने टेक्नोहब में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली तथा निर्माणाधीन सूचना केन्द्र के भवन निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क तथा सूचना प्रौद्योगिकी अभय कुमार तथा सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे। शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए टेक्नोहब में उपलब्ध सुविधाओं को युवाओं एवं विशेष रूप से विद्यार्थियों को जोडऩे पर बल दिया। उन्होंने डिजीटल म्यूजियम, ओपन वर्क स्टेशन, टिंकरिंग लैब एवं स्टार्टअप वर्क स्टेशन तथा मिनी ऑडिटोरियम सहित टेक्नोहब में स्थापित सभी सुविधाओं का अवलोकन किया एवं इसे अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को दिखाने की व्यवस्था पर बल दिया। उन्होंने टिंकरिंग लैब को चिकित्सा शिक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम बनाकर टेक्नोहब को दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। टेक्नोहब देखने के लिए आए दूदू मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों से बात की एवं टेक्नोहब के बारे में उनकी राय जानी।निर्माणाधीन सूचना केन्द्र का अवलोकनउन्होंने बताया कि सूचना केन्द्र में पूर्व में निर्मित क्षेत्र से भी अधिक क्षेत्र में पाठकों के लिए पुस्तकालय, रीडिंग रूम एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने सूचना केन्द्र में प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं के कक्ष को भी सुसज्जित करने के निर्देश दिए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा डिजीटल म्यूजियम, डिजीटल एक्जीबिशन एरिया सहित नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक पर आधारित अन्य सुविधाएं सुलभ होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो