scriptएक अक्टूबर से स्कूलों का समय यथावत रखने की मांग | school time# | Patrika News

एक अक्टूबर से स्कूलों का समय यथावत रखने की मांग

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2022 07:48:48 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने अक्टूबर में स्कूल का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक ही रखने की मांग की है। संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा ने शिक्षामंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है।

एक अक्टूबर से स्कूलों का समय यथावत रखने की मांग

एक अक्टूबर से स्कूलों का समय यथावत रखने की मांग


राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने भेजा शिक्षामंत्री को ज्ञापन
जयपुर।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने अक्टूबर में स्कूल का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक ही रखने की मांग की है। संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा ने शिक्षामंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है। प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने बताया कि शिविरा पंचांग के अनुसार आगामी 01 अक्टूबर से विद्यालय समय सुबह 10 बजेसे अपरान्ह चार बजे तक होना निर्धारित है लेकिन मौसम को देखते हुए 01 अक्टूबर से समय परिवर्तन उपयुक्त प्रतीत नहीं है, क्योंकि अभी तक भी गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है । ऐसे में अक्टूबर तक समय परिवर्तित करना उचित नहीं होगा । प्रदेश के दूरस्थ विद्यालयों में इससे निपटने के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं हैं । इस समय गर्मी और मौसम जनित बीमारियों के प्रकोप के कारण विद्यालय समय 10 बजे से 4 बजे तक बजे तक का करने से शिक्षकों व विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो