scriptस्टूडेंट्स ने याद किया द रमन इफेक्ट | science day celebration in jaipur campus | Patrika News

स्टूडेंट्स ने याद किया द रमन इफेक्ट

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2020 07:34:45 pm

Submitted by:

ajay Sharma

साइंस डे पर स्टूडेंट्स के लिए कई आयोजन हुए। एक तरफ जहां भारतीय भौतिक विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकटरमन की खोज को याद किया तो वहीं साइंस बेस्ड मूवीज देकर नए नजरिए से विज्ञान को महसूस किया।

science

science

साइंस डे पर स्टूडेंट्स के लिए कई आयोजन हुए। एक तरफ जहां भारतीय भौतिक विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकटरमन की खोज को याद किया तो वहीं साइंस बेस्ड मूवीज देकर नए नजरिए से विज्ञान को महसूस किया।
दरअसल, भारतीय भौतिक विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की खोज द रमन इफेक्ट का स्मरण करते हुए आईआईएस विश्वविद्यालय के साइंस विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसकी शुरूआत हुई साइंस विभाग के डीन प्रो प्रदीप भटनागर के लेक्चर से की गई। इसमें उन्होंने छात्राओं को उनकी जिन्दगी व धरती पर विज्ञान की महत्ता बतलाई।
इसके बाद छात्राओं को विज्ञान से जुड़ी दो फिल्में अमेजिंग एनिमल्स विद अनयूजअल सूपर पावर्स एवं मिस्ट्री ऑफ स्पेस एंड टाइम दिखाई गईं। साथ ही साथ इस अवसर पर वुमन इन साइंस थीम पर पोस्टर व मॉडल मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें छा़त्राओं ने लगभग 71 पोस्टर्स व 7 वर्किंग व नॉन वर्किंग मॉडल्स प्रस्तुत किए। पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता को जज करने के लिए एनआईपीजीआरए नई दिल्ली से डॉ विनीत गौर एवं आईआईएस विश्वविद्यालय से रिद्ध सिद्ध सिंह मौजूद थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो