16 घंटे में 90 फीसदी तक विघटन
जर्मनी की लीपजिग यूनिवर्सिटी (Leipzig University in Germany) के माइक्रोबायोलॉजिस्ट वोल्फगैंग जिमर्मन का कहना है कि यह एंजाइम 16 घंटे से भी कम समय में पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट को 90 फीसदी तक विघटित करने में सक्षम है। यह वैकल्पिक ऊर्जा बचत और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्रक्रियाओं में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकता है। इसकी मदद से प्लास्टिक कचरे के संकट को दूर किया जा सकेगा।
जर्मनी की लीपजिग यूनिवर्सिटी (Leipzig University in Germany) के माइक्रोबायोलॉजिस्ट वोल्फगैंग जिमर्मन का कहना है कि यह एंजाइम 16 घंटे से भी कम समय में पॉलीइथाइलीन टेरेफ्थेलेट को 90 फीसदी तक विघटित करने में सक्षम है। यह वैकल्पिक ऊर्जा बचत और प्लास्टिक रीसाइक्लिंग प्रक्रियाओं में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकता है। इसकी मदद से प्लास्टिक कचरे के संकट को दूर किया जा सकेगा।
बिना मदद करता है काम
वैज्ञानिकों ने पाया कि पीएचएल 7 (PHL7) को प्लास्टिक विघटित करने के लिए किसी पूर्व उपचार की जरूरत नहीं होती। यह प्लास्टिक को बिना पीसे या पिघलाए खत्म कर सकता है। इसके जरिए कार्बन और पेट्रो केमिकल्स के उपयोग के बिना प्लास्टिक की स्थायी रीसाइक्लिंग प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।
वैज्ञानिकों ने पाया कि पीएचएल 7 (PHL7) को प्लास्टिक विघटित करने के लिए किसी पूर्व उपचार की जरूरत नहीं होती। यह प्लास्टिक को बिना पीसे या पिघलाए खत्म कर सकता है। इसके जरिए कार्बन और पेट्रो केमिकल्स के उपयोग के बिना प्लास्टिक की स्थायी रीसाइक्लिंग प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।