scriptमेक्सिको में म्यूजिक फेस्टिवल | Search Results Web results Vive Latino | Patrika News

मेक्सिको में म्यूजिक फेस्टिवल

locationजयपुरPublished: Mar 16, 2020 02:01:52 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

मेक्सिको में वाइव लेटिनो हर साल आयोजित होने वाला एक म्यूजिक फेस्टिवल है। मेक्सिको में होने वाला एक मशहूर समारोह जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

मेक्सिको में म्यूजिक फेस्टिवल

मेक्सिको में म्यूजिक फेस्टिवल

मेक्सिको में वाइव लेटिनो हर साल आयोजित होने वाला एक म्यूजिक फेस्टिवल है। मेक्सिको में होने वाला एक मशहूर समारोह जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस फेस्टिवल में देश और दुनिया के कई प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। हर साल यह आयोजन मेक्सिको के फोरो सोल में मार्च और अप्रैल के बीच में आयोजित किया जाता है। समारोह एक से दो दिन के लिए होता है। लोग इसके आयोजन को देखकर इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से कई प्रोग्राम निरस्त किए जा चुके हैं। यह देश का सबसे लोकप्रिय म्यूजिक फेस्टिवल है, शायद इसी कारण कोरोना भी इसे रोक नहीं पाया। हालांकि इस समारोह के कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था लेकिन फिर भी इसमें 10 हजार से अधिक प्रशंसकों ने फेस्टिवल के पहले दिन हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि दो दिन के इस फेस्टिवल के लिए 70 हजार से अधिक टिकट बेचे गए। पहली बार यह आयोजन वर्ष 1998 में हुआ था और उसके बाद से लगातार आयोजित हो रहा है, वर्ष 1999 और 2002 को छोड़कर। आयोजकों का कहना था कि दर्शकों और प्रतिभागियों के उत्साह में इस बार भी कोई कमी नहीं देखने को मिली। वे एक के बाद एक ईवेंट को एंजॉय करने के लिए आगे बढ़ते चले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारे भीतर साफ-सफाई को बनाए रखने की आदत है। शायद इसलिए हम कोरोना जैसे वायरस से काफी हद तक बचे हुए हैं लेकिन खतरा फिर भी कायम है और सुरक्षा ही बचाव है। जब इस समारोह में मास्क लगाकर आए कुछ लोगों से पूछा गया कि क्या उन्हें कोरोना का भय नहीं तो उनका कहना था कि स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए सभी उपायों और निर्णयों का वे सम्मान करते हैं। मास्क ज्यादातर उनके द्वारा लगाए गए हैं, जो कि अस्थमा या किसी भी प्रकार की एलर्जी से पीडि़त हैं। मेक्सिको में कोरोना से प्रभावित 41 मामले दर्ज किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो