scriptसैकेंड ग्रेड सीधी भर्ती 2018: चुनाव आचार संहिता में भी होगी रिलिविंग जॉइनिंग | Second Grade Direct Recruitment 2018: Relieving joining will also be d | Patrika News

सैकेंड ग्रेड सीधी भर्ती 2018: चुनाव आचार संहिता में भी होगी रिलिविंग जॉइनिंग

locationजयपुरPublished: Sep 10, 2020 02:54:13 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सैकेंड ग्रेड सीधी भर्ती 2018चुनाव आचार संहिता में भी होगी रिलिविंग जॉइनिंग

सैकेंड ग्रेड सीधी भर्ती 2018: चुनाव आचार संहिता में भी होगी रिलिविंग जॉइनिंग

सैकेंड ग्रेड सीधी भर्ती 2018: चुनाव आचार संहिता में भी होगी रिलिविंग जॉइनिंग

प्रदेश में शेष बची 3850 ग्राम पंचायतों में पचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है और आचार संहिता भी लागू हो चुकी है, लेकिन इस आचार संहिता का सैकेंड ग्रेड सीधी भर्ती 2018 में चयनित अभ्याथियों की पदस्थापना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यार्थियों का मंडल आवंटन, काउंसलिंग और पदस्थापना के आदेश पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव से पहले ही जारी किए जा चुके हैं इसलिए इन शिक्षकों को कार्यग्रहण करवाया जाए।ऐसे अभ्यार्थी जो पहले से ही राजकीय सेवा में सेवारत हैं उन अभ्यार्थियों को भी कार्यमुक्त और कार्यग्रहण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करवाई जाए। विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों को पदस्थापित स्कूल में शालादर्पण के माध्यम से ही कार्यग्रहण करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति की कवायद चल रही है। ऐसे अभ्यार्थी जिन्होंने अब तक अपना पदभार ग्रहण नहीं किया है वह इस माह सरकारी स्कूलों को शिक्षक मिल जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की काउंसलिंग भी करवा ली है और इसी के आधार पर शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जा रहा है। अधिकांश शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है लेकिन जो रह गए हैं उनके लिए विभाग ने यह निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो