scriptचलेगी शब्दों की ‘तलवार’, साहित्यप्रेमी होंगे ‘राजी’ | Second list of Jaipur literature festival 2019 | Patrika News

चलेगी शब्दों की ‘तलवार’, साहित्यप्रेमी होंगे ‘राजी’

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2018 05:11:46 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

-24 से 28 जनवरी तक होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 30 स्पीकर्स की दूसरी सूची जारी-मेघना गुलजार, नीलेश मिश्रा, राणा दास गुप्ता, अहदाफ सोइफ, केजे अल्फोंस जैसी शख्सियत करेंगी शिरकत

Jaipur

चलेगी शब्दों की ‘तलवार’, साहित्यप्रेमी होंगे ‘राजी’

जयपुर. डिग्गी पैलेस में अगले साल 24 से 28 जनवरी तक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) आयोजित किया जाएगा। इसमें 250 से अधिक स्पीकर शिरकत करेंगे। फेस्टिवल एक बार फिर आदर्शवादियों, यथार्थवादियों, दूरदर्शी, बौद्धिक, कला क्षेत्र के अग्रणी और आइकॉनिस्ट्स के बीच विचारों का एक बड़ा मैराथन होगा, जो जानकारी देने और कई बार गरमा-गरम बहस, विचार-विमर्श, एकजुटता और सबसे बढ़कर साहित्य के प्रति स्थायी प्रेम को प्रदर्शित करेंगे।
आयोजकों की ओर से फेस्टिवल में शिरकत करने वाले 30 स्पीकर्स की दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इसमें अहदाफ सोइफ, अमिताभ बागची, अमिताव कुमार, अनीता नायर, अरुणा रॉय, अशोक्र चक्रधर, अश्विन सांघी, एसनी सायर्सटैड, देवदत्त पटनायक, जेम्स क्रैबट्री, जेम्स मैलिन्सन, जैरी पिंटो, कनिष्क थरूर, किम वाग्नेर, केजे अल्फोंस, मकरंद परांजपे, मनोरंजन ब्यापारी, मेघना गुलजार, नैना लाल किदवई, नवीन चावला, नीलेश मिश्रा, राणा दासगुप्ता, रॉय स्ट्रांग, रूबी लाल, रुथ पेडल, संदीप उन्नीथन, शोभा डे, शुभांगी स्वरूप, स्टीव कॉल और सुबोध गुप्ता के नाम शामिल हैं। ‘फिलहाल’ इस सूची को देखकर लगता है कि मंच पर शब्दों की ‘तलवार’ चलेगी। ‘दस कहानियां’ नहीं सैकड़ों कहानियां सुनाई जाएंगी। वक्ताओं के अनुभव, किस्सों और बातों को सुनकर साहित्यप्रेमी ‘राजी’ होंगे, वहीं कई जगह विरोध की सुगबुगाहट भी होगी।
इतिहास, समाज, सिनेमा और साहित्य का होगा संगम
दूसरी लिस्ट में इतिहासकारों, संचालकों, शिक्षाविदों और प्रशासकों का विविध मिश्रण है। लेखक व भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस, ‘द मैप ऑफ लव’ के राइटर और फिलिस्तीन फेस्टिवल ऑफ लिटरेचर के संस्थापक एवं चेयरमैन तथा इजिप्ट के सांस्कृतिक कमेंटेटर अहदाफ सोइफ, सामाजिक कार्यकर्ता व ‘द आरटीआइ स्टोरी: पावर टु द पीपल’ की लेखिका अरुणा रॉय जैसे स्पीकर्स प्रमुख होंगे।
वहीं हिंदी साहित्य के चर्चित नाम अशोक चक्रधर और मनोरंजन ब्यापारी भी अपने साहित्यिक अनुभव साझा करेंगे।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल और सिनेमा का चोली दामन का साथ है। ऐसे में इस बार जेएलएफ में सिनेमा से जुड़ी शख्सियतों में अनुभवी फिल्म इतिहासकार, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और सिनेमा पर पुस्तक हेलेन: द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ एन एच-बॉम्ब के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जैरी पिंटो, ‘तलवार’, ‘राजी’ सरीखी उम्दा फिल्मों की निर्देशक मेघना गुलजार और गीतकार, रेडियो कथावाचक, पत्रकार, लेखक नीलेश मिश्रा भी मौजूद रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो