scriptशहरी सरकार के दूसरे चरण का मतदान कल | Second phase of urban government voting tomorrow | Patrika News

शहरी सरकार के दूसरे चरण का मतदान कल

locationजयपुरPublished: Oct 31, 2020 04:42:03 pm

Submitted by:

rahul

राज्य में शहरी सरकार के दूसरे चरण का मतदान रविवार को कराया जाएगा।

जयपुर। राज्य में शहरी सरकार के दूसरे चरण का मतदान रविवार को कराया जाएगा। जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने निगमों के मतदाताओं से कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ ‘सुरक्षित‘ और ‘शांतिपूर्ण‘ मतदान की अपील की है। दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा, जबकि सभी निगमों की मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।

310 वार्डों के 1287 उम्मीदवार मैदान में
जयपुर ग्रेटर के 150, जोधपुर दक्षिण के 80 और कोटा दक्षिण के 80 सहित कुल 310 वार्डों के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि जयपुर में 686, जोधपुर में 312 और कोटा में 289 और कुल 1287 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को मतदाता करेंगे। दूसरे चरण में 3211 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया गया है और मतदान समय को भी आधा घंटा अधिक बढ़ाया है ताकि मतदाता भीड़ का हिस्सा बने बिना अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
19 लाख 45 हजार 575 मतदाता

दूसरे चरण में 19 लाख 45 हजार 575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के 12 लाख 29 हजार 202 मतदाताओं में 6 लाख 45 हजार 388 पुरुष, 5 लाख 83 हजार 801 महिला व 13 अन्य, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के 3 लाख 40 हजार 56 मतदाताओं में से 1 लाख 76 हजार 6 पुरुष, 1 लाख 64 हजार 46 महिला व 4 अन्य और कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के 3 लाख 76 हजार 317 मतदाताओं में से 1 लाख 93 हजार 984 पुरुष, 1 लाख 82 हजार 329 महिला व 4 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। दूसरे चरण में 3 हजार 662 ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे। सभी निकायों में लगभग 30 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो