scriptसचिवालय के अधिकारियों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण मंगलवार से | Secretariat officers trained to guard against corona | Patrika News

सचिवालय के अधिकारियों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण मंगलवार से

locationजयपुरPublished: Jun 22, 2020 06:29:36 pm

Submitted by:

Sunil Sisodia

जयपुर, 22 जून। राजस्थान सचिवालय सेवा के अधिकारियों को मंगलवार से कोरोना संक्रमण के बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 30 जून तक चलेगा। इसमें सचिवालय सेवा के वरिष्ठ शासन उपसचिव, शासन उपसचिव, सहायक शासन सचिव, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव तथा अनुभगाधिकारी शामिल होंगे।

सचिवालय सेवा के अधिकारियों को डॉक्टर्स देंगे  कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण

doctor

सचिवालय के अधिकारियों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण मंगलवार से
मंगलवार से 30 जून तक चलेगा प्रशिक्षण
मंत्रालय भवन के कक्ष 6019 में होगा प्रशिक्षण

जयपुर, 22 जून। राजस्थान सचिवालय सेवा के अधिकारियों को मंगलवार से कोरोना संक्रमण के बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 30 जून तक चलेगा। इसमें सचिवालय सेवा के वरिष्ठ शासन उपसचिव, शासन उपसचिव, सहायक शासन सचिव, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव तथा अनुभगाधिकारी शामिल होंगे।
शासन सचिवालय के पंजीयक प्रेमनारायण सेन ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से यह विशेष अभियान 23 से जून तक चलाया जाएगा। इसमें सचिवालय में कार्यरत डॉक्टर सचिवालय सेवा के अधिकारियों को संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण सचिवालय के मंत्रालय भवन के प्रथम तल स्थित कक्ष संख्या 6019 में दिया जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से 21 जून से 30 जून 2020 तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से आम जन के बीच कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान लोगों को विभिन्न प्रचार माध्यमों के द्वारा मास्क पहनने नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के प्रति जाग्रत किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो