scriptSecurity: Mobile Command Post Van Deployed At Jaipur International Airport | सुरक्षा: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोबाइल कमांड पोस्ट वैन तैनात, विमान के हाईजैक होने या आग लगने पर संभालेगी मोर्चा | Patrika News

सुरक्षा: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोबाइल कमांड पोस्ट वैन तैनात, विमान के हाईजैक होने या आग लगने पर संभालेगी मोर्चा

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2023 02:22:52 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा मजबूत करने व आपातकालीन हालात से निपटने के लिए मोबाइल कमांड पोस्ट वैन तैनात की गई है।

security_mobile_command_post_van_deployed_at_jaipur_international_airport_high_security.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा मजबूत करने व आपातकालीन हालात से निपटने के लिए मोबाइल कमांड पोस्ट वैन तैनात की गई है। अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह वैन विमान के हाइजैक या दुर्घटनाग्रस्त होने अथवा आग लगने जैसी स्थितियों में तुरंत एक्शन में आ जाएगी और मदद करेगी। अब तक यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे बड़े एयरपोर्ट पर ही उपलब्ध थी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 50 लाख की लागत से तैयार इस वैन को हाल ही कोलकाता से जयपुर लाया गया है। वर्तमान में यह टर्मिनल एक के बाहर खड़ी है। जल्द ही यह रनवे के आस-पास मोर्चा संभालते नजर आएगी। इसके संचालन के लिए स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.