scriptदेखिए…लेह में केसरिया डांस | See Dance In Leh After Bjp Win Parliamentary Election | Patrika News
जयपुर

देखिए…लेह में केसरिया डांस

लद्दाख लोकसभा सीट

जयपुरMay 24, 2019 / 04:35 pm

Anand Mani Tripathi

ladhak

ladhak

लद्दाख लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के जामयांग शेरिंग नामग्याल ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी सज्जाद हुसैन को करारी शिकस्त दी. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के रिगजिन स्पालबार चौथे नंबर पर रहे.लद्दाख लोकसभा सीट से पिछली बार बीजेपी के थुपस्तान छेवांग ने जीत दर्ज की थी और यहां पहली बार कमल खिला था. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी के छेवांग को निर्दलीय प्रत्याशी गुलाम रजा ने कड़ी टक्कर दी थी. पिछले चुनाव में छेवांग को महज 36 वोटों से जीत मिली थी. छेवांग को 31 हजार 111 और गुलाम रजा को 31 हजार 75 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी सैयद मोहम्मद काजिम रहे और उनको 28 हजार 234 वोट मिले.इसके साथ ही चौथे नंबर पर रहे कांग्रेस के सेरिंग सेम्फेल को 26 हजार 402 वोटों से संतोष करना पड़ा था. हालांकि छेवांग ने नवंबर 2018 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी नेतृत्व से असहमति का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी थी. इससे पहले छेवांग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 2004 का चुनाव जीते चुके हैं.

Home / Jaipur / देखिए…लेह में केसरिया डांस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो