राजधानी जयपुर में आज कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा के स्वागत में घरों से लेकर मंदिरों तक उल्लास का माहौल है।
शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुरजी की एक झलक पाने को लेकर भक्त आतुर हो रहे हैं। मंगला आरती से भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।
भक्त हाथों में लड्डू गोपाल को लेकर गोविंद के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। जन्माष्टमी पर ठाकुर श्रीजी का रात 12 बजे तिथि पूजन और 31 तोपों की हवाई गर्जना के बीच जन्माभिषेक होगा।
जन्माष्टमी पर मध्यरात्रि अभिषेक के बाद भक्तों को निशुल्क पंजीरी व पंचामृत प्रसाद बांटा जाएगा, जो जयनिवास उद्यान में बने प्रसादी मंच से वितरित किया जाएगा।
जन्माष्टमी पर बच्चों ने कृष्ण का रूप धरा है। गोविंद के दरबार में भी कई भक्त अपने बच्चों को लेकर पहुंचे।
जगतपुरा के अक्षय पात्र स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में तड़के 4.30 बजे से जन्मोत्सव के कार्यक्रम शुरू हुए। इसके बाद अभिषेक हुआ। आज ठाकुरजी का दिन में 4 बार चांदी के कलशों से महाअभिषेक हो रहा है।