scriptजरूरतमंदों की कतार में बिना जरूरत वाले को देख कोरोना क्या बोला ?, देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की कलम से | See what the corona said to the needy in the queue of the needy? | Patrika News

जरूरतमंदों की कतार में बिना जरूरत वाले को देख कोरोना क्या बोला ?, देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की कलम से

locationजयपुरPublished: Apr 09, 2020 11:33:17 pm

Submitted by:

lokendra singh

जरूरतमंदों की कतार में बिना जरूरत वाले को देख कोरोना क्या बोला ?, देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की कलम से

जरूरतमंदों की कतार में बिना जरूरत वाले को देख कोरोना क्या बोला ?, देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की कलम से

जरूरतमंदों की कतार में बिना जरूरत वाले को देख कोरोना क्या बोला ?, देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की कलम से

जरूरतमंदों को वितरित की गई खाद्य सामग्री

बीएमडी क्लब की ओर से आस-पास की झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंदों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते खाद्य सामग्री वितरित की गई। बीएमडी क्लब के प्रतिनिधियों चेयरमैन लक्की सीगड़ा, सचिव इन्द्रजीत शर्मा व कोर्डिनेटर डिम्पल यादव उर्फ़ पिंकी द्वारा खाद्य सामग्री वितरित की गई। चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने सभी सक्षम लोगों से कोरोना वायरस के चलते गरीबों की मदद करने का आह्वान किया। इस दौरान सीगड़ा ने उन लोगों को बीमारी से बचने और लॉक डाउन का पालन करने का भी आग्रह करने के साथ-साथ सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने यह भी कहा की इस तरह किया हुआ एक छोटा सा सहयोग भी समाज सेवा का ही हिस्सा हैं। खासकर युवाओं को आगे आकर समाज में समरूपता एवं सहयोगिता का संदेश भी देना चाहिए। सचिव इंद्रजीत शर्मा ने बताया की क्लब द्वारा जरूरतमंदों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री किट वितरित की जा रही है, जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो दाल 1 किलो चावल, खाद्य तेल,मिर्च, मसाले और साबुन की बट्टी जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री भी शामिल है। कोर्डिनेटर डिम्पल यादव उर्फ़ पिंकी ने कहा की लोगों को कोरोना से घर पर रहकर ही बचाव किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो