अकेली देख चार बच्चों की मां को बनाया शिकार, अश्लील क्लिपिंग बनाकर दोस्तों को भी बनाया पार्टनर
जयपुरPublished: Jul 26, 2018 01:06:35 am
समाज में अब किसी पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है। हर तरफ मौके की तलाश में लगे लोग खासतौर पर औरत को शिकार बनाने के लिए तैयार रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में। जहां एक चार बच्चों की मां को भी दरिंदों ने नहीं छोड़ा। बल्कि दो महीने में इतनी दफा उसका शिकार बनाया कि आखिर उसको लोकलाज छोड़ पुलिस के सामने आना पड़ा।


Seeing alone, 4 children's mother hunting, make porn clip & gangrape
जयपुर समाज में अब किसी पर भरोसा करना मुश्किल हो गया है। हर तरफ मौके की तलाश में लगे लोग खासतौर पर औरत को शिकार बनाने के लिए तैयार रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में। जहां एक चार बच्चों की मां को भी दरिंदों ने नहीं छोड़ा। बल्कि दो महीने में इतनी दफा उसका शिकार बनाया कि आखिर उसको लोकलाज छोड़ पुलिस के सामने आना पड़ा।