सत्ता का संघर्ष देखकर चिड़िया क्या कह रही है कॉमन मैन से देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का कटाक्ष
सत्ता का संघर्ष देखकर चिड़िया क्या कह रही है कॉमन मैन से देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का कटाक्ष
राजस्थान में सियासी संकट गहराता जा रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र बुलाना चाह रही है लेकिन राज्यपाल इसकी अनुमति नहीं दे रहे.कांग्रेस को जल्द से जल्द सदन में बहुमत सिद्ध करके सियासी संकट को खत्म करने की चाह है, वहीं राज्यपाल नियम कायदों का हवाला दे रहे हैं. उधर भाजपा भी इस लड़ाई में कूद पड़ी है. पार्टी के अनुसार कांग्रेस राज्यपाल पर विधानसभा सत्र बुलाने का दबाव नहीं डाल सकती. इस राजनीतिक दांवपेच के बीच में राजस्थान में कोरोना का संक्रमण तेज हो गया है.एक समय राजस्थान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश में अग्रणी राज्य बन हुआ था लेकिन अब एक दिन में एक हज़ार से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं, जिससे एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ गई है. इधर जनता इस महामारी से जूझ रही है उधर सत्ता पक्ष और विपक्ष आपसी लड़ाई में उलझे हुए हैं. ऐसी स्थिति में सवाल उठता है कि अब जनता का धणी धोरी कौन है. देखिए आम आदमी की पीड़ा को दर्शाता यह कार्टून
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज