scriptमास्क घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग | Seeking action against Mask scam accused | Patrika News

मास्क घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

locationजयपुरPublished: May 21, 2020 07:30:02 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मास्क खरीद घोटाले में लिप्त आरएमएससी विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही और कांट्रेक्ट रेट से कई गुना ज्यादा मूल्य पर सप्लाई करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने, उनसे रिकवरी करने व एफ आई आर करने की मांग की है।

मास्क घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मास्क घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मास्क घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जयपुर
पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मास्क खरीद घोटाले में लिप्त आरएमएससी विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही और कांट्रेक्ट रेट से कई गुना ज्यादा मूल्य पर सप्लाई करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने, उनसे रिकवरी करने व एफ आई आर करने की मांग की है।
सराफ ने कहा 2018 में 88 पैसे प्रति मास्क की दर से कंपनियों का राज्य सरकार से करार हुआ था जो कि जून 2020 तक था परन्तु महामारी के दौर में नियत खराब करके कंपनियों द्वारा कांट्रेक्ट तोड़कर मास्क सप्लाई रोक दी। ऐसे में सवाल आर एम एस सी के उन अधिकारियों पर भी उठता है जिन्होंने कम्पनियों पर कांट्रेक्ट की पालना करने का दबाव नहीं बनाया और ना ही कोई विधिक कार्यवाही की बल्कि आनन फानन में कई गुना अधिक मूल्य 6.5 रुपए की दर से दूसरी कम्पनी से मास्क खरीदने की प्रक्रिया भी आरम्भ कर दी और जो खरीद 19-20 लाख में हो सकती थी वो 1.25 करोड़ में की गई।
सराफ ने कहा कि मामला उजागर होने के बाद घोटाला खुलने के डर से अधिकारी व कंपनियां हरकत में आई और जानकारी में आया है कि तीन में से दो कंपनियां 88 पैसे की दर से मास्क देने पर तैयार हो गई हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अधिकारियों ने किस उद्देश्य से जल्दबाजी में दूसरी कम्पनी से 6.5 रुपए में मास्क खरीदने का करार किया और वो भी आपूर्ति के लिए दोगुना अर्थात 28 की जगह 56 दिनों का समय देकर। ऐसा करके अधिकारी जिन लोंगों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं, उनकी पहचान उजागर होनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो