scriptजीआरपी की कार्रवाई.. ट्रेन से उतरे व्यक्ति की तलाशी में निकली साढ़े चार किलो सोने की ज्वैलरी | Seize gold jewelery worth four and a half kilos | Patrika News

जीआरपी की कार्रवाई.. ट्रेन से उतरे व्यक्ति की तलाशी में निकली साढ़े चार किलो सोने की ज्वैलरी

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2018 12:49:28 am

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

gold

जीआरपी की कार्रवाई.. ट्रेन से उतरे व्यक्ति की तलाशी में निकली साढ़े चार किलो सोने की ज्वैलरी

जयपुर
जीआरपी थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर जयपुर रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई कर एक व्यक्ति को साढ़े चार किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा है। जीआरपी ने आरोपी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया। जीआरपी थानाधिकारी संपतराज ने बताया कि दोपहर में मुखबिर की सूचना पर बांद्रा गरीब रथ एक्सप्रेस से जयपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास मौजूद ट्रॉली बैग में सोने के रेडीमेड आभूषण (83 अंगूठी, 34
ब्रासलेट, 125 हाथों के कड़े) मिले। आभूषणों के बारे में पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया और आभूषणों का बिल या सहायक कागजात भी पेश नहीं कर पाया। जीआरपी ने संदिग्ध व्यक्ति रमेश कुमार (52) निवासी निवासी रानी बाग,भायखला मुंबई को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से मिले आभूषणों का वजन 4 किलो 500 ग्राम है, जिनकी कीमत करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए आंकी गई है।
दिल्ली के ज्वैलरों को करनी थी सप्लाई
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को व्यवसायी बताते हुए कहा कि यह ज्वैलरी मुंबई के विभिन्न ज्वैलरों से खरीदकर दिल्ली के ज्वैलरों को सप्लाई करनी थी। पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी में ज्वैलरी को जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो