scriptएईएन भर्ती परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यार्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया का इंतजार | Selected candidates of AEN Recruitment Exam 2018 are waiting for the i | Patrika News

एईएन भर्ती परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यार्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया का इंतजार

locationजयपुरPublished: Jun 16, 2021 04:02:37 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

तीन साल में भी पूरी नहीं हो सकी भर्ती प्रक्रियासिस्टम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे युवाअप्रेल 2018 में जारी हुई थी भर्ती की विज्ञप्ति15 माह के इंतजार के बाद जारी हुआ मुख्य परीक्षा का परिणामअब साक्षात्कार के लिए करना पड़ रहा इंतजार

एईएन भर्ती परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यार्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया का इंतजार

एईएन भर्ती परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यार्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया का इंतजार



जयपुर, 16 जून
सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा अब युवाओं को अपना समय गंवा कर चुकाना पड़ रहा है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने परीक्षा का आयोजन तो कर लिया लेकिन साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू नहीं होने से चयनित अभ्यार्थी परेशान हो रहे हैं। तकरीबन 15 माह तक मुख्य परीक्षा (Main Exam) के परिणाम (Result) का इंतजार किया और अब कर रहे हैं साक्षात्कार शुरू होने का इंतजार लेकिन यह इंतजार कब समाप्त होगा इसका जवाब भी नहीं मिल रहा। मामला है एईएन भर्ती परीक्षा 2018 (AEN Recruitment Exam 2018) की मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों का। आक्रोशित अभ्यार्थी अब ट्विटर कैम्पेन के जरिए साक्षात्कार शुरू किए जाने की मांग कर रहे हैं।
अप्रेल 2018 से चल रही है भर्ती प्रक्रिया
आपको बता दें कि आरपीएएसी ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन साल पहले अप्रेल 2018 विज्ञापन जारी किया। 952 पदों पर भर्ती के लिए आयोग के पास 69 हजार 10 आवेदन आए। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2018 को हुआ जिसें 38 हजार 355 अभ्यार्थी शामिल हुए। प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण 15297 अभ्यार्थी, मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए जो 2019 में तीन और चार दिसंबर को आयोजित हुई। परीक्षा आयोजन के 15 माह के लंबे इंतजार के बाद मुख्य परीक्षा का मार्च 2021 में परिणाम तो घोषित हो गया लेकिन साक्षात्कार शुरू नहीं होने से मुख्य परीक्षा में सफल रहे अभ्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है।
इन अभ्यार्थियों का कहना है कि सीए परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित हो गया। बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने को लेकर मंथन जारी है। अन्य राज्यों की लोक सेवा आयोगों में भर्ती प्रक्रियाएं आगे बढ़ रही है। प्रदेश में कोविड केस कम हो गए और अनलॉक के बाद अब सरकार ने विभिन्न प्रकार की छूट दे दी, आवागमन भी शुरू हो गया लेकिन लेकिन एईएन भर्ती परीक्षा 2018 में सफल अभ्यार्थियों के साक्षात्कार कब होंगे इस पर अब तक कोई निर्णय आयोग ने नहीं लिया है, जिससे युवाओं में आक्रोश है। ऐसे में इन अभ्यर्थियों की मांग है कि साक्षात्कार जल्द से जल्द शुरू करवाए जाएं। कोविड के समय यदि एईएन भर्ती समय पर पूरी होती है तो आगामी समय में कोविड मैनेजमेंट के लिए राज्य को 916 नए अधिकारी मिलेंगे। पीडबल्यूडी, डबल्यूआरडी, पीएचईडी और पंचायती राज जैसे महत्वपूर्ण विभागों को और बल मिलेगा जो कोरोना मैनेजमेंट, आर्थिक सिस्टम और इन्फ्रास्ट्रक्चर की रीढ़ हैं।
फैक्ट फाइल
राजस्थान अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2018
विज्ञापन : अप्रैल 2018
कुल पद : 952
कुल आवेदन : 69010
प्रारम्भिक परीक्षा: 16 दिसंबर 2018 को
प्रारम्भिक परीक्षा में बैठे : 38355 अभ्यार्थी
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण : 15297 अभ्यार्थी, मुख्य परीक्षा के लिए हुए चयनित
मुख्य परीक्षा: 3 और 4 दिसम्बर 2019 को अजमेर में आयोजित हुई ।
मुख्य परीक्षा में उपस्थित अभ्यार्थी: 11915
4 मार्च 2021: 15 माह के बाद मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 2164 अभ्यार्थी रहे सफल
दिसम्बर 2019 से मार्च 2021 तक मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार किया और अब मार्च 2021 से साक्षात्कार के इंतजार में है अभ्यर्थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो