script

राजस्थान में 4,719 महिलाओं और बालिकाओं को दिया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2020 08:15:16 pm

Submitted by:

abdul bari

प्रदेश में राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) की ओर से सभी जिलों में एक जनवरी से प्रारंभ किए गए महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्रों में 16 जनवरी तक 4,719 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण ( Self Defense Training In Rajasthan ) प्रदान किया गया है।

जयपुर।
प्रदेश में राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) की ओर से सभी जिलों में एक जनवरी से प्रारंभ किए गए महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्रों में 16 जनवरी तक 4,719 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण ( Self Defense Training In Rajasthan ) प्रदान किया गया है।
समस्त जिलों में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्रों का शुभारंभ


डीजीपी ( DGP Rajasthan ) भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि महिलाओं को आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समस्त जिलों में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्रों का शुभारंभ किया गया है। इन केन्द्रों में स्कूली बालिकाओं सहित सभी बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जनवरी के प्रथम पखवाड़े में करौली में 947, बांसवाड़ा में 664, जयपुर आयुक्तालय में 442, चितौडग़ढ़ में 250 बालिकाओं एवं महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रकार जैसलमेर में 198, दौसा में 195, जोधपुर ग्रामीण में 170, राजसमन्द में 167, बाड़मेर में 165, बूंदी में 140, नागौर में 109, श्रीगंगानगर में 105 एवं सवाईमाधोपुर में 100, चूरू जिले में 50, सीकर में 24, झुंझुनूं में 62, कोटा शहर में 33, कोटा ग्रामीण 33, अलवर में 31, अजमेर में 60, टोंक में 38, भरतपुर में 54, भीलवाडा में 20, धौलपुर में 63, बीकानेर में 47, बारा में 70, पाली में 75, डूंगरपुर में 55, सिरोही में 33, झालावाड़ में 75, हनुमानगढ़ में 17, जालोर में 80, जोधपुर आयुक्तालय में 90, उदयपुर मे 37 एवं जयपुर ग्रामीण में 10 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो