scriptSellers of brass biscuits arrested in the name of selling old gold fo | खुदाई में मिला पुराना सोना सस्ते दामों में बेचने के नाम पर पीतल के बिस्कुट बेचने वाले गिरफ्तार | Patrika News

खुदाई में मिला पुराना सोना सस्ते दामों में बेचने के नाम पर पीतल के बिस्कुट बेचने वाले गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 09:11:32 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने खुदाई में मिला पुराना सोना सस्ते दामों में बेचने के नाम पर पीतल के बिस्कुट बेचने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से धोखाधड़ी कर लिए गए साढ़े तीन लाख रुपए बरामद कर लिए। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

खुदाई में मिला पुराना सोना सस्ते दामों में बेचने के नाम पर पीतल के बिस्कुट बेचने वाले गिरफ्तार
खुदाई में मिला पुराना सोना सस्ते दामों में बेचने के नाम पर पीतल के बिस्कुट बेचने वाले गिरफ्तार
सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने खुदाई में मिला पुराना सोना सस्ते दामों में बेचने के नाम पर पीतल के बिस्कुट बेचने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से धोखाधड़ी कर लिए गए साढ़े तीन लाख रुपए बरामद कर लिए। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि 4 मार्च को परिवादी अहमद नगर महाराष्ट्र निवासी दलवी सुनील खंडू ने थाने में मामला द्रज करवाया। जिसमें बताया कि आरोपी राहुल शर्मा उसके मोबाइल फोन पर फोन कर पुरानी जान पहचान पताकर खेत में खेती करते समय सोना मिलने की बात बताई और जिसको बहन की शादी में पैसों की आवश्यकता बताकर बेचने का बहना बनाकर परिवादी से साढ़े तीन लाख रुपए ले लिए और परिवादी को दो सोने के बिस्कुट दे दिए। जिसके बाद आरोपी और उसके दो अन्य साथियों ने परिवादी को ऑटो के द्वारा सिंधी कैम्प छोड़कर चकमा देकर भाग गए। दलवी सुनील ने जब सोने के बिस्कुट चैक किए तो वह नकली निकले।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.