scriptजिफ : ‘वुमन इन सिनेमा’ पर होगा मंथन, आज के सिनेमा की पुराने दौर से होगी तुलना | Seminars and discussions will be the main attraction along with films. | Patrika News
जयपुर

जिफ : ‘वुमन इन सिनेमा’ पर होगा मंथन, आज के सिनेमा की पुराने दौर से होगी तुलना

फेस्ट में फिल्मों के साथ-साथ सेमिनार्स और डिस्कशंस होंगे मुख्य आकर्षण, देश-विदेश के नामी फिल्ममेकर्स रखेंगे अपने विचार

जयपुरJan 14, 2019 / 05:25 pm

Aryan Sharma

Jaipur

जिफ : ‘वुमन इन सिनेमा’ पर होगा मंथन, आज के सिनेमा की पुराने दौर से होगी तुलना

जयपुर. राजधानी में 18 से 22 जनवरी तक होने वाले जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘जिफ’ में 64 देशों की 232 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ ही देश-विदेश के नामी फिल्ममेकर्स के साथ जैम सिनेमा पर कई रोचक चर्चाओं का दौर चलेगा। यही नहीं, 18 जनवरी को उद्घाटन के बाद अगले दिन यानी 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे चित्रकार बृजमोहन गुप्ता के बनाए पोस्टर्स और महेश स्वामी के फोटोज की प्रदर्शनी की शुरुआत होगी।
19 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे फिल्म मार्केट की शुरुआत कंबोडिया की फीचर फिल्म ‘बाओकच्छ्म्बब’ से होगी। इस दौरान ‘वुमन इन सिनेमा एंड सिनेमा बाय वुमन’ विषय पर डिस्कशन सेशन होगा। इसमें भारत से नीलम आर सिंह, रोमानिया से स्टेला पेलिन, मॉरीशस से हरिकृष्णा अनेंडन और कंबोडिया से मनीष शर्मा मुख्य स्पीकर होंगे। दोपहर दो बजे ‘कॉमन हैरिटेज ऑफ सिनेमा भारत-पाकिस्तान-बांग्लादेश’ विषय पर फिल्मकार अभिमन्यु कुकरेजा, नमन गोयल और अन्य विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। इसके बाद 3:30 बजे जिफ में ‘श्रीदेवी जिफ इंडियन पैनोरेमा’ की शुरुआत गजेंद्र क्षोत्रीय की दूसरी हिन्दी फीचर फिल्म ‘कसाई’ से होगी और इस दौरान ‘लो बजट सिनेमा v/s बिग बजट सिनेमा’ पर श्रीलंका से शिवामोहन सुमेठी, यमन से अमर गमाल और इटली से टोमासो कोटरोनेई के साथ गजेंद्र क्षोत्रीय डिस्कशन करेंगे।
Jaipur
11 देशों के 11 फिल्मकारों के साथ ओपन सेशन
20 जनवरी को 12:30 बजे ‘लाइफ एंड टाइम ऑफ शॉर्ट फिल्म्स’ सेशन में जर्मनी से कार्ल-ए फेचनर, भारत से रजनीश बाबाब मेहता, अमरीका से कीकी शक्ति और कनाडा से मार्टिन गॉटफ्रिट भाग लेंगे। इस दिन भारत और विश्व भर में खासी चर्चित इंटरनेशनल को प्रोडक्शन मीट का आयोजन शाम 6 बजे होगा। दोपहर 3:30 बजे ‘सिनेमा तब और अब’ विषय पर चर्चा में जिफ चेयरमैन राजीव अरोड़ा, फोटोग्राफर सुधीर कासलीवाल और फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर नन्दकिशोर झालानी अपने विचार रखेंगे।
21 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे फ्रांस, जर्मनी, बांग्लादेश, स्विट्जरलैंड, ईरान, श्रीलंका, कनाडा, पोलैंड जैसे देशों के साथ ओपन चर्चा सत्र का आयोजन होगा। 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे 11 देशों के 11 फिल्मकारों के साथ ओपन सेशन होगा। इसी दिन जिफ की क्लोजिंग सेरेमनी शाम 5 बजे गोलछा सिनेमा पर शुरू होगी।

Home / Jaipur / जिफ : ‘वुमन इन सिनेमा’ पर होगा मंथन, आज के सिनेमा की पुराने दौर से होगी तुलना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो