scriptदेशसेवा के लिए 70 हजार 797 युवा लगाएंगे दौड़, 8 से 31 मार्च तक तीन जिलों की सेना भर्ती रैली | Sena Bharti Raily Jaipur Tonk Sikar Jaipur Collector | Patrika News

देशसेवा के लिए 70 हजार 797 युवा लगाएंगे दौड़, 8 से 31 मार्च तक तीन जिलों की सेना भर्ती रैली

locationजयपुरPublished: Feb 17, 2021 05:11:06 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

लंबे समय बाद तीन जिलों के युवा सेना में जाने के लिए जज्बा दिखाएंगे। जयपुर, सीकर और टोंक के करीब 70 हजार 797 आमेर के सीआईएसएफ ग्राउंड पर दौड़ लगाएंगे। भर्ती 8 से 31 मार्च तक आमेर कुंडा में सीआईएसएफ के ग्राउंड पर होगी। प्रतिदिन करीब तीन हजार युवा भर्ती के लिए दौड़ में भाग लेंगे। रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

देशसेवा के लिए 70 हजार 797 युवा लगाएंगे दौड़, 8 से 31 मार्च तक तीन जिलों की सेना भर्ती रैली

देशसेवा के लिए 70 हजार 797 युवा लगाएंगे दौड़, 8 से 31 मार्च तक तीन जिलों की सेना भर्ती रैली

जयपुर।

लंबे समय बाद तीन जिलों के युवा सेना में जाने के लिए जज्बा दिखाएंगे। जयपुर, सीकर और टोंक के करीब 70 हजार 797 आमेर के सीआईएसएफ ग्राउंड पर दौड़ लगाएंगे। भर्ती 8 से 31 मार्च तक आमेर कुंडा में सीआईएसएफ के ग्राउंड पर होगी। प्रतिदिन करीब तीन हजार युवा भर्ती के लिए दौड़ में भाग लेंगे। रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सेना भर्ती रैली में कोरोना का इफेक्ट भी देखने को मिलेगा। इतनी बड़ी संख्या में युवा इकट्ठा होंगे, ऐसे में अभ्यर्थियों को 48 घंटे पहले जारी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। अभ्यर्थी को हैंड सेनेटाइजर, ग्लव्स और बिना मास्क के भर्ती रैली में शामिल नहीं किया जाएगा।हालांकि दौड़ के दौरान मास्क अनिवार्य नहीं होगा। भर्ती के दौरान जिला प्रशासन और सेना सहित 17 विभागों के अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। सबसे ज्यादा सीकर जिले के 33 हजार 56 युवाओं ने सेना में जाने का जज्बा दिखाया हैं। दूसरे नंबर पर जयपुर जिले के 29 हजार 474 और टोंक जिले के 6 हजार 63 अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली मे भाग लेने के लिए आवेदन किया है।
सेना तैयार करेगी अभ्यर्थियों की लिस्ट, जगह-जगह होगी चस्पा

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि सेना की ओर से अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार कर रैन बसेरा, मुख्य बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर चैक लिस्ट चस्पा की जाएगी। सेना की ओर से भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज का विवरण तैयार किया जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भर्ती स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास पुलिस तैनात रहेगी। यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक कंट्रोल व बैरिकेडिंग की जाएगी। जेडीए को सेना भर्ती स्थल पर ट्रैक तैयार करने के साथ रखरखाव, ग्रांउड में सड़क की मरम्मत, लाइटें, पैचवर्क के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम भर्ती स्थल पर टैंट, रैन बसेरों, साफ सफाई, रोड लाइटों, चल शौचालयों की व्यवस्था करेगा। भर्ती स्थल पर दो अग्निशमन वाहन खड़े रहेंगे। पीएचईडी को पेयजल टैंकरों से पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला खेल अधिकारी सेना भर्ती स्थल पर ट्रैक बनाने व देखरेख करने में जेडीए का सहयोग करेंगे। भर्ती स्थल पर ट्रैक दौड़ने के लिए उपयुक्त प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो