script

फेसबुक फोटोज को भेजे अब कही भी

locationजयपुरPublished: Dec 03, 2019 09:58:17 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

फेसबुक का नया फीचर

फेसबुक फोटोज को भेजे अब कही भी

फेसबुक फोटोज को भेजे अब कही भी

khushendra tiwari,
फेसबुक फोटोज को भेजे अब कही भी

-फेसबुक का नया फीचर
– आयरलैंड में शुरू होगी शुरुआत
– 2020 में होगा रोलआउट
– फोटोज को कंट्रोल करेगा फेसबुक


जयपुर . फेसबुक पर फोटोग्राफ शेयर करना सबसे बेहतर फीचर के तौर पर देखा जाता रहा है। लोग अपने दोस्ती और रिश्तेदारों के साथ अक्सर फोटोज साझा करते है। लेकिन अब फ़ेसबुक इस फीचर में एक नई सौगात देने जा रहा है। दरअसल फेसबुक से मिली जानकारी के मुताबिक अब यूजर अपनी इमेजेस को अन्य प्लेटफार्म पर भी साझा कर सकते है। यह जानकारी मिली है कि फेसबुक इस टूल की लेकर मंडे से टेस्टिंग कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब फेसबुक आपकी फोटोज की गूगल और ऐसे ही अन्य प्लेटफार्म पर फोटोज ट्रांसफर करने अलाऊ करेगा। इसकी शुरुआत आयरलैंड से होगी सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए फोटो ट्रांसफर टूल लॉन्च किया है। इस ऑप्शन की मदद से यूजर्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हुए फोटो को सीधे गूगल फोटो प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकेंगे। कंपनी ने हाल ही में इस टूल को आयरलैंड में भी लॉन्च किया था। फिलहाल साल 2020 तक कंपनी इस फीचर को सभी देशों में लॉन्च करने का प्लान बना रही है। फेसबुक का यह टूल डाटा ट्रांसफरिंग का भी हिस्सा है। फेसबुक के इस टूल की मदद से एपल, गूगल माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर के बीच में भी डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। इस टूल की मदद से यूजर्स अपने अनुसार फोटो और वीडियो एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर पाएंगे । कंपनी ने इस टूल को लॉन्च करने से पहले इसकी टेस्टिंग आयरलैंड में की थीण् जिन यूजर्स के फोन में वैकअप का ऑप्शन नहीं होता है उन लोगों के लिए यह टूल काफी फायदेमंद हैण् अगर आप फेसबुक और गूगल फोटो यूजर हैं तो आप अपने सभी फोटो का वैकअप ले सकते हैं। डाटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए सभी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइटर अपनी जरूरत के हिसाब से डाटा को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो