सेवानिवृत्त आरएएस और प्रॉपर्टी व्यवसायी की नजदीकी से वरिष्ठ आईएएस संदेह के घेरे में
जयपुरPublished: Sep 02, 2023 01:01:07 pm
ईडी ने जिस पूर्व आरएएस के यहां 1.5 करोड़ रुपए और सोना बरामद किया है वह एक आईएएस का नजदीकी है। रीको और नगर निगम में लम्बे समय पदस्थापित रहे अमिताभ कौशिक के तार आईएएस से जुड़े हैं। इसी तरह प्रॉपर्टी व्यवसायी कल्याण सिंह भी उन्हीं आईएएस के नजदीकी बताए जाते हैं। अब देखना यह है कि ईडी की पड़ताल कहां तक पहुंचती है।


सेवानिवृत्त आरएएस और प्रॉपर्टी व्यवसायी की नजदीकी वरिष्ठ आईएएस संदेह के घेरे में
जयपुर. जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और मनी लॉंड्रिंग की कार्रवाई ने प्रदेश की राजनीति और नौकरशाही में हड़कम्प मचा रखा है। शुक्रवार को छापी कार्रवाई में करीब ढाई करोड़ रुपए नकद और सोना मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में बड़ा खुलासा हो सकता है। जिनके यहां छापा पड़ा उनमें राज्य के केबिनेट मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया भी शामिल है। बहरोड़ सहित कई सरकारी कार्यालय में ईडी को ताले लगे मिले। इसके बाद ईडी ने ताले तोड़ कर सर्च की और वहां नए ताले लगाकर नोटिस चस्पा किया है।