scriptवरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर लिखित बायोग्राफी पुस्तक का हुआ विमोचन, मीडिया जगत की जानी मानी हस्तियां रही शामिल | Senior Journalist kalyan singh kothari biography Book inauguration | Patrika News

वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर लिखित बायोग्राफी पुस्तक का हुआ विमोचन, मीडिया जगत की जानी मानी हस्तियां रही शामिल

locationजयपुरPublished: Sep 24, 2018 04:30:31 pm

Submitted by:

rohit sharma

वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर लिखित बायोग्राफी पुस्तक का हुआ विमोचन

Book inauguration

Book inauguration

जयपुर/आबूरोड ।

राजस्थान के मीडिया जगत के जाने माने नामों में शामिल वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी के जीवन पर पुस्तक का विमोचन किया गया। राजधानी जयपुर के मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. रमेश कुमार रावत की ओर से राजस्थान राज्य के वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर बायोग्राफी लिखी गई। पुस्तक मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान-कल्याण सिंह कोठारी, ;संघर्षपूर्ण जीवनद्ध का विमोचन ब्रह्मकुमारी शांतीवन आबूरोड में हुआ।
बायोग्राफी पुस्तक का विमोचन एनलाईटिंग मीडिया फॉर बिल्डिंग ए बेटर वर्ल्ड की थीम पर आयोजित मीडिया कांफ्रेस 2018 के उद्घाटन कार्यक्रम में बी.के निर्वेर, मीडिया विंग के अध्यक्ष, बी.के करूणा, प्रो. कमल दीक्षित, नवभारत टाईम्स मुम्बई के संपादक सुंदर चंद ठाकुर, डीडीजी, रूरल बिजनेस एंड प्लानिंग, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, गोरमेंट ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, के अजय कुमार रॉय, न्यूज चैनल के संजय शर्मा, जयपुर दूरदर्शन प्रोग्राम के हेड डॉ. राजकुमार नाहर, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी. के. शीलू, बी. के. चंद्रकला ने किया।
पुस्तक विमोचन से पहले बायोग्राफी पुस्तक के लेखक डॉ. रमेश कुमार रावत ने वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी और पुस्तक का परिचय दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कलयाण सिंह कोठारी, हंसा कोठारी, प्रो. संजीव भानावत, पत्रकार अशोक चतुर्वेदी, सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से आए सैंकड़ो मीडिया कर्मी, मीडिया शिक्षक, स्कालर्स एवं विद्यार्थी मौजूद रहे । साथ ही सभी ने डॉ. रावत और वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी को बधाई दी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो