scriptसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग | Sensitive and susceptible examination centers will be webcasting | Patrika News

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग

locationजयपुरPublished: Feb 21, 2020 10:33:05 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर, रेमेडियल क्लास पर भी रहेगी नजर

Sensitive and susceptible examination centers will be webcasting

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं अगले महीने शुरू होंगी। बोर्ड और शिक्षा विभाग इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

सबसे बड़ी सार्वजनिक परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 और 12 की परीक्षा प्रदेश की सबसे बड़ी सार्वजनिक परीक्षा है। कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 मार्च और कक्षा 10 की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होंगी। इनमें करीब 20.56 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रदेश के 5680 परीक्षा केन्द्रों पर होगी।
बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों, उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्रों, वितरण केन्द्रों और चयनित परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी की जाएगी।
हर जिले में बनेगी समिति
परीक्षा के सफल संचालन के लिए हर जिले में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन किया जाएगा। इसके अध्यक्ष जिला कलक्टर होंगे, सह अध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक होंगे। इसके साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सदस्य सचिव होंगे, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षिक और जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा भी इसके सदस्य होंगे। परीक्षा संचालन समिति की बैठक 24 फरवरी तक करनी होगी।
नए परीक्षा केन्द्र शुरू
इस बार प्रदेश में 210 नए परीक्षा केन्द्र खोले गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों से छोटी उम्र के स्कूली विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी। राज्य में सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र 556 जयपुर जिले में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो