scriptसरस्वती वंदना के साथ सत्र शुरू | Session begins with Saraswati Vandana | Patrika News

सरस्वती वंदना के साथ सत्र शुरू

locationजयपुरPublished: Nov 28, 2020 11:23:53 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मिले सफलता के टिप्सजयपुर

सरस्वती वंदना के साथ सत्र शुरू

सरस्वती वंदना के साथ सत्र शुरू


दीपशिखा कला संस्थान की ओर से नए सत्र के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का समापन हुआ। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न आयोजन किए गए। इसमें जहां सीनियर्स ने वेलकम सॉन्ग गाकर नए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया तो वहीं एलुमिनी ने अपनी सफलता की कहानी बताकर उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान संस्था के चेयरपर्सन प्रेम सुराणा एवं वाइस चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराणा ने स्टूडेंट को संस्थान के कल्चर के बारे में जानकारी दी तथा यहां से निकले ऐसे स्टूडेंट्स के बारे में बताया जिन्होंने ना सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में अपने मेहनत एवं संस्थान के सहयोग के बूते सफलता हासिल की। इस मौके पर कॉलेज से सोनिया गौड एवं नीलेश शर्मा ने संस्था की लाइब्रेरी, लेब की सुविधाओं एवं कोड ऑफ कन्डक्ट की जानकारी दी। एलुमिनी पीयूष शर्मा एवं दीपक माथुर , नेहा खुराना भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के टिप्स दिए। संस्था की निदेशक डॉ. रीता बिष्ठ, प्रिंसिपल रीमा सिंह, फार्मेसी प्रिंसीपल ताराचंद कुमावत व रिसर्च डीन डॉ. अंकित गांधी ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया तथा संस्था से जुड़े विभिन्न सेल के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन बिंदिया जैन ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो