राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, बर्तनों में रखा पानी जमा, अगले दो दिन बढ़ेगी सर्दी
जयपुरPublished: Jan 17, 2023 10:40:47 am
पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी जगहों पर दिखाई है। पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से हाल बेहाल हैं।


राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, बर्तनों में रखा पानी जमा, अगले दो दिन बढ़ेगी सर्दी
पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी जगहों पर दिखाई है। पूरे राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से हाल बेहाल हैं। गलनभरी सर्दी के बीच तापमान में गिरावट से लगातार आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही शेखावाटी अंचल समेत माउंटआबू, जोबनेर का पारा लगातार जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया जा रहा है। खुली जगहों पर बर्फ की चादर ही चादर नजर आ रही है। सबसे कम पारा जोबनेर का माइनस 3.5, फतेहपुर का माइनस 4.5, माउंटआबू का माइनस 2, अलवर का माइनस 0.5, चूरू का माइनस 2.7, भीलवाड़ा का 1.5, पिलानी का 1.2, सीकर का 0.5, जयपुर का 5.2, श्रीगंगागनगर का 2.8, उदयपुर का 2.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।