11 जिलों में लू का प्रकोप
राजस्थान में अप्रेल की गर्मी कहर ढहाएगी। तभी तो 2 अप्रेल को ही 11 जिलों में लू का प्रकोप चल रहा है। इसमें भी पिलानी, बीकानेर और श्रीगंगानगर में अति लू का यलो अलर्ट जारी किया गया। बड़ी बात यह है कि लू का असर बढ़ेगा और पश्चिमी राजस्थान के धोरे भट्टी की तरह तपेंगे।
यहां रहेगा लू का असर
2 अप्रेल को बांसवाड़ा, बूंदी, धोलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, टोंक, सिरोही, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और जालौर जिले में लू चलने की संभावना है।
3 अप्रेल को बांसवाड़ा, बूंदी, धोलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, टोंक, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और जालौर जिले में लू चलने की संभावना है।
4 अप्रेल को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिले में लू चलने की संभावना है।
5 अप्रेल को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिले में लू चलने की संभावना है।
6 अप्रेल को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर जिले में लू चलने की संभावना है।
मौसम का पूर्वानुमान
3 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
4 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
5 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
6 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
7 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
8 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
9 अप्रेल को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
राजस्थान में 2 अप्रेल को अधिकतम व न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.1.......... 20.3
भीलवाड़ा 40.2.......... 14.6
वनस्थली 42.2............. 18.6
अलवर 40.4........... 18.0
जयपुर 40.0............... 22.1
पिलानी 42.0........... 19.5
सीकर 40.0................ 16.0
कोटा 41.6.............. 21.2
डबोक 40.0............ 18.0
बाड़मेर 43.6.............. 28.3
जैसलमेर 42.1.............. 22.5
जोधपुर 41.4................ 20.0
फलौदी 42.8................... 28.2
बीकानेर 42.6............. 22.5
चूरू 42.0................... 18.0
श्रीगंगानगर 42.5.............. 21.3
धौलपुर 41.8............ 18.9
नागौर 41.5.......... 21.1
टोंक 42.0..... 22.0
बारां 42.1............ 13.7
डूंगरपुर 42.4.......... 24.4
संगरिया 40.5............... 15.5
जालौर 42.9........... 19.1
सिरोही 41.4.......... 22.2
करौली 41.5.......... 15.0
बांसवाड़ा 42.8.......... 27.3