जयपुर

बिना भूमि अधिग्रहण के शुरू नहीं होंगे सीवर प्रोजेक्ट

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने साफ किया है कि अब कोई भी सीवरेज प्रोजेक्ट बिना भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को पूरा किए शुरू नहीं किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के पूरे नहीं होने से प्रोजेक्ट अटक जाते हैं और इसकी कॉस्ट में भी बढ़ोतरी होती है।

जयपुरMar 05, 2020 / 02:51 pm

Umesh Sharma

बिना भूमि अधिग्रहण के शुरू नहीं होंगे सीवर प्रोजेक्ट

जयपुर।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने साफ किया है कि अब कोई भी सीवरेज प्रोजेक्ट बिना भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को पूरा किए शुरू नहीं किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के पूरे नहीं होने से प्रोजेक्ट अटक जाते हैं और इसकी कॉस्ट में भी बढ़ोतरी होती है।
नवलगढ़ में सीवरेज प्रोजेक्ट को लेकर विधायक राजकुमार शर्मा ने सवाल पूछा था। शर्मा ने पूछा कि 7 साल गुजरने के बाद भी योजना पूरी नहीं हो पाई है। इस पर धारीवाल ने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए समय पर जमीन नहीं मिल पाई थी, इस वजह से पिछले एक साल में ही प्रोजेक्ट पर काम हो पाया है। इस पर विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि इस तरह के मामलों में क्या पहले जमीन की तलाश काम होना चाहिए, सरकार इस बारे में क्या कर रही है। इस पर धारीवाल ने जवाब दिया कि बिना भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के इस तरह के प्रोजेक्ट भविष्य में शुरू नहीं किए जाएंगे।
हमारे यहां सबसे कम मंडी शुल्क

प्रदेश में गुड, शक्कर, घी से मंडी शुल्क हटाने के विधायक जगसीराम के प्रश्न पर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हमारे यहां बहुत कम मंडी शुल्क है और सरकार इसे खत्म नहीं करेगी।
वोटों की फसल के लिए बना दिए पंचायत सहायक

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पंचायत सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सवाल पूछा था। इस पर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा ने जवाब दिया कि पंचायत सहायकों के मानदेय में एक साल के लिए बढ़ोतरी हो चुकी है और अगले साल के लिए मामला प्रक्रियाधीन है। इस पर कटारिया ने प्रश्न पूछा तो डोटासरा ने कहा कि जिन्होंने वोटों की फसल के लिए बीज बोया, वो पूछ रहे हैं कि फसल कब काटोगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.