Mount Abu: नाक पकड़ कर नक्की झील पहुुंचे पर्यटक, माउंट आबू में सड़कों पर पसरा सीवरेज का पानी
जयपुरPublished: Mar 13, 2023 12:56:28 pm
पर्यटन स्थल माउंट आबू में सीवरेज के करीब आधा दर्जन चेंबर लीक होने से सड़कों पर गंदा पानी बहा। जिससे पर्यटक बदबू के चलते नाक पकड़ कर नक्की झील व बाजार तक पहुंचने के लिए मजबूर हो गए।
माउंट आबू/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. शहर में पिछले कई वर्षों से चल रहे सीवरेज कार्य से अब लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सीवरेज कंपनी के लगातार घटिया निर्माण के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। पिछले 14 वर्षों से कछुआ चाल चल रहे सीवरेज के कार्य ने 2 दिन की बारिश में हालात खराब कर दिए। रविवार को पर्यटन स्थल माउंट आबू में सीवरेज के करीब आधा दर्जन चेंबर लीक होने से सडक़ों पर गंदा पानी बहा। जिससे पर्यटक बदबू के चलते नाक पकड़ कर नक्की झील व बाजार तक पहुंचने के लिए मजबूर हो गए। इतना ही नहीं बाजार के कई दुकानदारों को गंदगी व बदबू के चलते दोपहर में ही दुकानें बंद करने को विवश होना पड़ा।