script7 साल की बालिका के रेपिस्ट जीवाणु की कोर्ट परिसर में जोरदार पिटाई, आरोपी को लेकर पुलिस को पड़ा भागना | Sexual Predator Jeevanu Beating in Court | Patrika News
जयपुर

7 साल की बालिका के रेपिस्ट जीवाणु की कोर्ट परिसर में जोरदार पिटाई, आरोपी को लेकर पुलिस को पड़ा भागना

मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर उर्फ जीवाणु को कोर्ट में पेश करने के दौरान जोरदार हंगामा हो गया। कोर्ट परिसर में जीवाणु को लेकर वकीलों ने हंगामा कर दिया…

जयपुरJul 08, 2019 / 02:55 pm

dinesh

rape
जयपुर। जयपुर के शास्त्री नगर में मासूम बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर उर्फ जीवाणु को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस जाप्ता कोर्ट परिसर में लगाया गया था। कोर्ट में लाते ही जीवाणु पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कोर्ट में पेशी के दौरान जोरदार हंगामा हो गया। कोर्ट परिसर में जीवाणु को लेकर वकीलों ने हंगामा कर दिया। बाहर आने पर आक्रोशित लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही उससे मारपीट शुरू कर दी। लोग पुलिस से भी धक्का-मुक्की करने लगे। लोगों की डिमांड थी कि आरोपी को उनके हवाले किया जाए।
जयपुर के शास्त्री नगर में एक तरह का यौन भक्षक या ‘सेक्सुअल प्रिडेटर’ बताया है। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है। अवसर मिलने पर वह पुरुष, किन्नर, नाबालिग बालक-बालिका, महिला के साथ यौन क्रिया व बलात्कार करता था। पूछताछ में उसने करीब 25 नाबालिग बालक-बालिकाओं और 35 से 40 पुरुषों व किन्नरों के साथ यौनाचार किया है। वह अप्राकृतिक यौन क्रिया करता था। वह हिंसक भी हो जाता था। पता चला है कि न्यायिक अभिरक्षा के दौरान भी वहां पर युवकों को शिकार बनाता था। वारदात के बाद वह सांगानेर में फुटपाथ पर सोया था।
एक ही रात में 13 वारदात
सिकंदर, रफीक के साथ चोरी करता था। दोनों के मध्य कौन एक रात में अधिक वारदात करता है, इसपर प्रतिस्पद्र्धा होती रहती थी। जीवाणु ने एक रात में 13 ताले तोडकऱ कीटाणु को हरा दिया था। मुकाबले में सिकंदर जीत जाया करता था, इसलिए सिकंदर का नाम जीवाणु और रफीक का नाम कीटाणु पड़ गया। जीवाणु नकबजनी व चोरी की वारदात थी। शानू और इशाक इसके मुख्य साथी रहे हैं। इसके अलावा परकोटा इलाके मे मादक पदार्थ की सप्लाई करता था।
पुलिस को भी दे चुका था गच्चा
जेल से बाहर आने के लिए शहनाज बानों के साथ कागजों में फर्जी शादी रचाई और शादी के कागजों के आधार पर अदालत से वर्ष 2015 में जमानत लेने में सफल रहा था। कमिश्नर ने बताया कि फर्जी शादी के मामले की जांच कर इस मामले में भी अलग से मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपी खानाबदोश की तरह रहता था और उसने अपनी मोटर साइकिल के नंबर प्लेट बदल लिए थे और मोबाइल फोन बंद कर लिए। पुलिस को उसके घर से दो नकली पिस्टल भी मिली थी। पीडि़त बालिका ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उसे पिस्टल दिखाकर धमकी भी दी थी।

Hindi News / Jaipur / 7 साल की बालिका के रेपिस्ट जीवाणु की कोर्ट परिसर में जोरदार पिटाई, आरोपी को लेकर पुलिस को पड़ा भागना

ट्रेंडिंग वीडियो