scriptबच्चों के भविष्य के लिए शहीद की पत्नी ने खरीदा प्लॉट, अतिक्रमियों ने रास्ते पर कर लिया कब्जा | Shahid's wife bought plot for children's future | Patrika News

बच्चों के भविष्य के लिए शहीद की पत्नी ने खरीदा प्लॉट, अतिक्रमियों ने रास्ते पर कर लिया कब्जा

locationजयपुरPublished: Feb 18, 2019 03:25:48 pm

Submitted by:

neha soni

नक्शे में 80 फीट सडक़, मौके पर बन रहीं दुकानें
जेडीए को की शिकायत, मगर नहीं हुई सुनवाई

shop
जयपुर. कालवाड़ रोड स्थित सुरजीतनगर की 80 फीट रोड पर कब्जा कर अवैध रूप से 2 दुकानें बनाई जा रही हैं। अतिक्रमियों ने शहीद किशन सिंह राठौड़ की पत्नी विष्णुकंवर के प्लॉट के रास्ते पर भी कब्जा कर लिया है। इस प्लॉट में पीछे 40 फीट की रोड है। विष्णुकंवर का कहना है कि उनके पति सीआरपीएफ में डीवाइएसपी थे और 2002 में जम्मू में शहीद हुए थे। उसके बाद यह प्लॉट उन्होंने बच्चों के भविष्य को देखते हुए खरीदा था।
शिकायतकर्ता दिग्विजय सिंह और बाबूलाल कुमावत का कहना कि जेडीए अधिकारियों को कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस बारे में जोन-7 के प्रवर्तन अधिकारी रामावतार यादव का कहना है कि शिकायत मिलने पर मौका रिपोर्ट बनाकर जोन में भेज दी, वहां से रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रघुवीर सैनी ने कहा कि शिकायत आने पर टीम भेजकर काम रुकवा दिया था। रविवार को भी शाम को काम रुकवाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो