अजय माकन के इस्तीफे के बाद शैलजा या हुड्डा के हाथ में कमान !
जयपुरPublished: Nov 19, 2022 01:38:00 pm
राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश के बाद राजस्थान कांग्रेस को नया प्रभारी जल्द मिल सकता हैं।


अजय माकन के इस्तीफे के बाद शैलजा या हुड्डा के हाथ में कमान !
जयपुर। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश के बाद राजस्थान कांग्रेस को नया प्रभारी जल्द मिल सकता हैं। हालांकि सचिन पायलट समर्थ क आलाकमान पर ये दबाव बना रहे हैं कि माकन का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाए और उन्हें ही राजस्थान का प्रभार यथावत रखा जाए। वहीं गहलोत समर्थक नेता माकन के इस्तीफे की पेशकश के बाद खुश हैं और वे चाहते हैं कि माकन यहां से पदमुक्त हो जाए। वैसे इस पद के लिए अब नए दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं और इन नामों ने अपनी लॉबिंग भी शुरू कर दी है।