script

ब्लॉक तक निवेश की तैयारी, इस बार सीधे उद्घाटन करेंगे – रावत

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2021 09:24:26 pm

Submitted by:

Pankaj Chaturvedi

– नई उद्योग मंत्री ने सचिवालय में संभाला कामकाज
 

ब्लॉक तक निवेश की तैयारी, इस बार सीधे उद्घाटन करेंगे - रावत

सिर्फ वेब के लिए…. ब्लॉक तक निवेश की तैयारी, इस बार सीधे उद्घाटन करेंगे – रावत

जयपुर. प्रदेश की नई उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का कहना है कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश को जमीन पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। विभाग ने ना सिर्फ प्रदेश, बल्कि ब्लॉक स्तर तक निवेश की जमीन तैयार की है। रावत ने बुधवार को सचिवालय में अपने नए कार्यालय में मंत्री पद का कामकाज संभाला। राजस्थान पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनवरी में होने वाला इन्वेस्ट राजस्थान समिट पहले से अलग होगा। इस बार हम कागजी कार्यवाही नहीं, बल्कि सीधे उद्योगों का उद्घाटन करेंगे।
इन्वेस्ट राजस्थान संबंधी सवाल पर रावत ने कहा कि पहले हुए निवेश सम्मेलनों और इन्वेस्ट राजस्थान में फर्क है। इस बार हम तैयारी के साथ दुबई गए। निवेशकों के साथ शर्त और कायदे पहले से तय कर लिए हैं। सम्मेलन में तो सिर्फ उनके उद्योगों का उद्घाटन होगा। अपनी प्राथमिकता के सवाल पर वे बोलीं, निवेश के लिए प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर तक अलग-अलग प्लानिंग की गई है। ब्लॉक स्तर तक सरकार उद्यमियों को ऋण व रियायतों का खाका तैयार कर चुकी है, ताकि अधिकाधिक निवेश आकर्षित किया जा सके। इसके लिए जल्द जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन होंगे। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका खुद का गृह जिला अलवर प्रदेश का औद्योगिक हब है। जो परियोजनाएं अधूरी या रुकी हैं, उन पर खास ध्यान देकर गति लाई जाएगी। इसके लिए राज्य और जिला स्तर पर जो भी जरूरी होगा, वह कदम उठाए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो