जयपुरPublished: Mar 09, 2023 07:06:21 pm
Anand Mani Tripathi
Shaliza Dhami First Woman IAF Officer to Command Frontline Combat Unit of india pakistan border : भारतीय वायुसेना ने महिला दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को पश्चिमी सेक्टर की फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने के लिए चुना है। वायुसेना के इतिहास में पहली बार महिला अधिकारी को अग्रिम मोर्चे की लड़ाकू इकाई की कमान सौंपी है। पश्चिमी सेक्टर भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में आता है। वायुसेना में ग्रुप कैप्टन का पद कर्नल के बराबर होता है।
Shaliza Dhami First Woman IAF Officer to Command Frontline Combat Unit of india pakistan border : भारतीय वायुसेना ने महिला दिवस के मौके पर ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को पश्चिमी सेक्टर की फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने के लिए चुना है। वायुसेना के इतिहास में पहली बार महिला अधिकारी को अग्रिम मोर्चे की लड़ाकू इकाई की कमान सौंपी है। पश्चिमी सेक्टर भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में आता है। वायुसेना में ग्रुप कैप्टन का पद कर्नल के बराबर होता है।
वायुसेना में 2003 में शामिल हुईं शालिजा फिलहाल वायुसेना के फ्रंटलाइन कमांड मुख्यालय की ऑपरेशन शाखा में कार्यरत हैं। वह पहली महिला अधिकारी हैं, जिनके पास फ्लाइंग ब्रांच का स्थायी कमीशन है। वह चेतक और चीता हेलिकॉप्टर्स उड़ाती रही हैं। उन्हें 2800 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है। तीनों सेनाओं में 9,118 महिलाएं हैं। इनमें से 1,607 वायुसेना में सेवारत हैं।