जयपुर

जल्द शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, इन बातों का विशेष ध्यान रखने से बरसेगी माँ की कृपा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरOct 08, 2018 / 12:36 pm

Jyoti Patel

जयपुर. जल्द ही नवरात्रि शुरु हाेने वाले है। नवरात्रि के इस अवसर पर लोग अपने तरीके से अलग-अलग तैयारियां करते हैं। दुर्गा उत्सव के इस पवित्र मौके पर घट स्थापना करने से पहले कई तरह की तैयारियां की जाती है। आइए बताते है इन तैयारियों के बारे में..
– घट स्थापन से पहले मंदिर की अच्छे से सफाई कर ले, अंदर और बाहर अच्छे से साफ करके ही घटस्थापना करे।

– नवरात्रों के दौरान कपड़े पर्दे को सफाई से धोकर ही काम में लें।
– माँ के श्रंगार के लिए नए कपड़े और आभूषण लाए।

– सबसे खास बात पूजा के समय और महूर्त का खास ध्यान रखे, महूर्त का ध्यान रखते हुए पूजा की सारी सामग्री इक्ठ्ठा कर मंदिर के बाहर ही रख दें।
Read more : पीएम मोदी ने अपने भाषण में नहीं किया ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का जिक्र, इस बात पर गुस्साए मुस्लिम एकता मंच के लोग

Read more : टेबलेट से पहली बार होगी पशुगणना, गणना के दौरान फोटो भी लेंगे

Home / Jaipur / जल्द शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, इन बातों का विशेष ध्यान रखने से बरसेगी माँ की कृपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.