Shardiya Navratri: हाथी पर सवार होकर आई दुर्गा माता, दो साल बाद इस मंदिर में नवरात्र पर दर्शनों के लिए उमड़ पड़े लोग
जयपुरPublished: Sep 26, 2022 02:31:22 pm
Shardiya Navratri अष्ट नक्षत्र, शुक्ल व ब्रह्म योग और कुमार योग के बीच सोमवार को शारदीय नवरात्र शुरू हुए। इस बार मां दुर्गा का सुख-समृद्धि लेकर हाथी पर सवार होकर आगमन हुआ। योग-संयोग के बीच श्रेष्ठ मुहूर्त में घर-घर घट स्थापना की गई।


हाथी पर सवार होकर आई दुर्गा माता, दो साल बाद इस मंदिर में नवरात्र पर दर्शनों के लिए उमड़ पड़े लोग
Shardiya Navratri जयपुर। अष्ट नक्षत्र, शुक्ल व ब्रह्म योग और कुमार योग के बीच सोमवार को शारदीय नवरात्र शुरू हुए। योग-संयोग के बीच श्रेष्ठ मुहूर्त में घर-घर घट स्थापना की गई। इस बार मां दुर्गा का सुख-समृद्धि लेकर हाथी पर सवार होकर आगमन हुआ। माता का प्रस्थान भी ‘गज’ (हाथी) पर हो रहा है, जो अच्छी बारिश और खुशहाली का संकेत है।