scriptShardiya Navratri Ghat Sthapana Hathi Par savar Durga Mata | Shardiya Navratri: हाथी पर सवार होकर आई दुर्गा माता, दो साल बाद इस मंदिर में नवरात्र पर दर्शनों के लिए उमड़ पड़े लोग | Patrika News

Shardiya Navratri: हाथी पर सवार होकर आई दुर्गा माता, दो साल बाद इस मंदिर में नवरात्र पर दर्शनों के लिए उमड़ पड़े लोग

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2022 02:31:22 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Shardiya Navratri अष्ट नक्षत्र, शुक्ल व ब्रह्म योग और कुमार योग के बीच सोमवार को शारदीय नवरात्र शुरू हुए। इस बार मां दुर्गा का सुख-समृद्धि लेकर हाथी पर सवार होकर आगमन हुआ। योग-संयोग के बीच श्रेष्ठ मुहूर्त में घर-घर घट स्थापना की गई।

हाथी पर सवार होकर आई दुर्गा माता, दो साल बाद इस मंदिर में नवरात्र पर दर्शनों के लिए  उमड़ पड़े लोग
हाथी पर सवार होकर आई दुर्गा माता, दो साल बाद इस मंदिर में नवरात्र पर दर्शनों के लिए उमड़ पड़े लोग
Shardiya Navratri जयपुर। अष्ट नक्षत्र, शुक्ल व ब्रह्म योग और कुमार योग के बीच सोमवार को शारदीय नवरात्र शुरू हुए। योग-संयोग के बीच श्रेष्ठ मुहूर्त में घर-घर घट स्थापना की गई। इस बार मां दुर्गा का सुख-समृद्धि लेकर हाथी पर सवार होकर आगमन हुआ। माता का प्रस्थान भी ‘गज’ (हाथी) पर हो रहा है, जो अच्छी बारिश और खुशहाली का संकेत है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.