जयपुरPublished: Sep 26, 2022 07:28:52 pm
Girraj Sharma
Shardiya Navratri चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है... जयपुर की आराध्यदेवी आमेर की शिला माता के दर पहुंच रहे हर भक्त ऐसे ही जयकारें लगा रहा है। आमेर महल के जलेब चौक में बनें मंदिर में शिला माता लोगों को दर्शन दे रही है।
Shardiya Navratri जयपुर। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है... जयपुर की आराध्यदेवी आमेर की शिला माता के दर पहुंच रहे हर भक्त ऐसे ही जयकारें लगा रहा है। आमेर महल के जलेब चौक में बनें मंदिर में शिला माता लोगों को दर्शन दे रही है। जो भी यहां आता है, उन्हें माता रानी के दिव्य दर्शन हो रहे है। जिन्होंने ने भी शिला माता को आराध्य देवी माना, हमेशा से उन पर माता का आशीर्वाद रहा है, अब दिन-प्रतिदिन माता की आस्था बढती ही जा रही हैं, नवरात्र में यहां आस्था का मेला लगता है....