पत्रिका पहलः आपकी बात, आपकी आवाज... पत्रिका के माय सिटी फेसबुक ग्रुप के साथ शेयर करें अपनी बात...
जयपुरPublished: Apr 01, 2023 06:23:06 pm
पत्रिका के माय सिटी फेसबुक ग्रुप पर शहर से जुड़ी हर एक अपडेटेड खबर और लाइव अपडेट भी शेयर की जा रही है। ग्रुप से जुड़कर इस पहल के जरिए आप अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या सीधे हमें बता सकते हैं और फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
पत्रिका समूह पिछले 67 साल से लगातार निष्पक्ष पत्रकारिता का पर्याय बना हुआ है और अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निवर्हन कर रहा है। समाज के बेहतरी के लिए पत्रिका ने समय समय पर अभियान चला कर सरकार और नौकरशाही से लोहा लिया है। इसीलिए पत्रिका पर पाठकों का विश्वास अड़िग है और पत्रिका पाठकों की पहली पसंद है।