scriptजयपुर में शार्प शूटर गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर सहित दो को गोली मारकर हुआ था फरार | Sharpshooter shot two people in jaipur and accused arrest | Patrika News

जयपुर में शार्प शूटर गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर सहित दो को गोली मारकर हुआ था फरार

locationजयपुरPublished: Aug 16, 2019 06:11:52 pm

Jaipur Crime News : एचएस सहित दो लोगों को गोली मारने वाला शार्प शूटर ( Sharpshooter ) गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी फरार, रंजिश के चलते वारदात को दिया था अंजाम

sharp shooter

जयपुर में शार्प शूटर गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर सहित दो को गोली मारकर हुआ था फरार

जयपुर. Jaipur Crime News बैनाड़ रोड स्थित श्याम नगर मोड़ के पास साथियों के साथ खड़े हिस्ट्रीशीटर ( History Sheeter ) चन्द्र सिंह उर्फ ललित और उसके साथी वीरेन्द्र को गोली मारने वाले शार्प शूटर ( Sharpshooter ) को करधनी थाना ( Kardhani Thana ) पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोली मारने का कारण आपसी रंजिश बताया गया है। हालांकि मामले में मुख्य आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है।
एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार शूटर जितेन्द्र सिंह (25) पुत्र नरपत सिंह राठौड़ नागौर के पर्वतसर स्थित हुलढाणी निवासी है। जबकि वारदात में उसके साथ शामिल मुख्य आरोपी सागर सिंह की अभी तलाश है। गांधी पथ पुलिया 200 फीट एक्सप्रेस हाइवे के पास आरोपी शूटर जितेन्द्र सिंह के होने की सूचना पर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी सागर का चन्द्र सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। 7 अगस्त को सागर ही वारदात को अंजाम देने के लिए उसे अपने साथ ले गया था।
उधर, गोली लगने से घायल हुए चन्द्र सिंह और वीरेन्द्र सिंह का इलाज चल रहा है। चन्द्र सिंह के पिता हेम सिंह ने गोली मारने के संबंध में मामला दर्ज कराया था। गौरतलब है कि 7 अगस्त को चन्द्र सिंह अपने तीन चार साथियों के साथ श्याम नगर मोड़ के पास खड़ा था, तभी आरोपी स्कूटर पर आए और गोली मार भाग गए थे।
पहले भी कई वारदात

करधनी और झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में पहले भी कई गोलीकांड हुए। हालांकि इनमें कुछ में पुलिस आज तक शूटरों तक नहीं पहुंच सकी है। झोटवाड़ा थाने के नजदीक सीए छात्र अमर की गोली मार हत्या करने वाले शूटर आज तक पुलिस पकड़ में नहीं आ सके हैं। शूटरों ने गोली मारने से पहले स्कूटी चोरी की थी। हालांकि पुलिस की ढिलाई के चलते शूटर हाथ आने से बच गए थे। इससे पहले प्रॉपर्टी डीलरों को फाइनेंस करने वाले भवानी को भी शूटरों ने गोली मार दी थी। लेकिन शूटर आज तक पुलिस पकड़ में नहीं आ सके हैं। जबकि दोनों मृतकों के परिजनों कई बार सरकार, पीएचक्यू सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों के यहां गुहार लगा चुके। जबकि कई वारदात में पुलिस शूटरों तक पहुंच भी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो