scriptShe News – संगीत मेरा पैशन…सुबह की शुरुआत रियाज के साथ | She News - Music is my passion...starting the morning with Riyaz | Patrika News
जयपुर

She News – संगीत मेरा पैशन…सुबह की शुरुआत रियाज के साथ

मेरे परिवार का कोई म्यूजिकल बैकग्राउंड नहीं है लेकिन मुझे स्कूल टाइम से ही गाने का शौक था। स्कूल में कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेती थी और जब परिवार के साथ कहीं बाहर जाते तो मैं पूरे रास्ते गाती हुई जाती थीं। मुझे गाते देखकर पापा को लगा कि यदि मैंने संगीत की शिक्षा ली तो और बेहतर गा सकूंगी। यह कहना है भोपाल की सिंगर आकृति मेहरा का जिनका नया म्यूजिक एल्बम तेरी यादों में …. अप्रेल में रिलीज होने वाला है। इसकी शूटिंग सूरत में हुई है।

जयपुरMar 29, 2024 / 09:54 am

Rakhi Hajela

She News - संगीत मेरा पैशन...सुबह की शुरुआत रियाज के साथ

She News – संगीत मेरा पैशन…सुबह की शुरुआत रियाज के साथ


मेरे परिवार का कोई म्यूजिकल बैकग्राउंड नहीं है लेकिन मुझे स्कूल टाइम से ही गाने का शौक था। स्कूल में कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेती थी और जब परिवार के साथ कहीं बाहर जाते तो मैं पूरे रास्ते गाती हुई जाती थीं। मुझे गाते देखकर पापा को लगा कि यदि मैंने संगीत की शिक्षा ली तो और बेहतर गा सकूंगी। यह कहना है भोपाल की सिंगर आकृति मेहरा का जिनका नया म्यूजिक एल्बम तेरी यादों में …. अप्रेल में रिलीज होने वाला है। इसकी शूटिंग सूरत में हुई है।
क्षेत्रीय भाषाओं में भी करना है गायन
आकृति ने बताया कि उन्होंने उस्ताद सरवत हुसैन से शास्त्रीय संगीत सीखा, फिर बॉलीवुड गाने की ओर रुख किया। हाल ही में उन्हें अयोध्या स्थित राम मंदिर में भी प्रस्तुति देेने का अवसर मिला। वह कहती हैं कि उन्हें तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम गाने भी बेहद पसंद हैं और जब भी मौका मिलेगा वह इन भाषाओं में भी गाने गाना चाहती हैं। मशहूर बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के साथ डुएट सॉन्ग ‘इश्क हुआ’ कर चुकी आकृति कहती हैं कि वह भविष्य में अरिजीत सिंह के साथ गाना चाहती हैं। उनके इस गाने में एरिका फर्नाडिस और सूरज जुमानी ने एक्टिंग की थी और यह गाना गत वर्ष वेलेंटाइन वीक में ट्रेंड में रहा। उन्हें श्रेया घोषाल और जोनिता गांधी भी पसंद हैं। उनका कहना है कि जल्द ही उनके कुछ और प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं।
हमेशा दें अपना बेस्ट
भारतीय टेलीविजन के मशहूर और प्रतिष्ठित 19वें आईटीए अवॉर्ड में प्यारो मध्य प्रदेश की प्रस्तुति दे चुकी आकृति ने सिविल इंजीनियरिंग की है। उन्हें लता मंगेशकर सुगम संगीत अवॉर्ड, एसडी बर्मन सुरमणि अवॉर्ड, थाइलैंड में इंटरनेशनल गोल्ड स्टार मिलेनियम अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म में भी प्लेबैक किया है। उनका मानना है कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों को पहचान मिल रही है। उन्होंने भी यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया था, जिससे उन्हें पहचान मिली। वह कहती हैं कि आपको जो मिल रहा है उसमें अपना बेस्ट देते रहना चाहिए। ये आपको आगे लेकर जाएगा। संगीत उनके लिए थैरेपी की तरह है जिसका वह प्रतिदिन रियाज करती हैं।

Home / Jaipur / She News – संगीत मेरा पैशन…सुबह की शुरुआत रियाज के साथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो