scriptलॉकडाउन के दौरान उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को फायदा, मुफ्त मिलेगा सिलेंडर | she news: Ujjwala scheme free cylinderfor women during lockdown | Patrika News
जयपुर

लॉकडाउन के दौरान उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को फायदा, मुफ्त मिलेगा सिलेंडर

वित्त मंत्री ने अगले तीन महीने तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की

जयपुरApr 01, 2020 / 05:26 pm

Deepshikha Vashista

Ujjawala Yojna

Ujjawala Yojna

जयपुर. कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की जारी है। 21 दिन के लॉकडाउन के चलते लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। खासतौर पर गरीब परिवारों की महिलाओं के सामने खाने से लेकर गैस सिलेंडर तक की समस्या आ रही थी। ऐसे में वित्त मंत्री ने अगले तीन महीने तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार के इस कदम का देश की करीब 8 करोड़ महिलाओं को सीधा फायदा मिलेगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरु की गई। योजना के तहत धुंआरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना के साथ वर्ष 2019 तक 5 करोड़ परिवारों, विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया। जिसे बाद में बढ़कार आठ करोड़ कर दिया गया।
योजना का लक्ष्य

एलपीजी के उपयोग में वृद्धि
महिलाओं के स्वास्थ्य स्तर को बढ़ाना
वायु प्रदूषण और वनों की कटाई को कम करने में मदद

आवेदन की पात्रता

—आवेदक महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए।
—आवेदक के पास एक ग्रामीण निवासी बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
—महिला आवेदक को सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए देश भर में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत बैंक खाता होना चाहिए।
—आवेदक परिवार के घर में पहले से एलपीजी कनेक्शन नही होना चाहिए।

Home / Jaipur / लॉकडाउन के दौरान उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को फायदा, मुफ्त मिलेगा सिलेंडर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो