scriptSheela of Jodhpur Asha Rani of Alwar selected National Teacher award | जोधपुर की शीला और अलवर की आशा रानी का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन | Patrika News

जोधपुर की शीला और अलवर की आशा रानी का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन

locationजयपुरPublished: Aug 28, 2023 12:25:17 pm

Submitted by:

Vijay Sharma

 

पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में होगा सम्मान

sheela.jpg
जयपुर। राजस्थान की दो शिक्षिकाओं का वर्ष 2023 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन हुआ है।
अलवर की आशा रानी सुमन और जोधपुर की शीला आसोपा को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए श्रेष्ठ कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने दोनों शिक्षिकाओं को नेशनल टीचर्स अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए बधाई दी है।
प्रदेश की इन दोनों शिक्षिकाओं को पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्हें नेशनल अवार्ड के तहत सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, 50 हजार रुपए की राशि और सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा।
-----
बालिका शिक्षा पर किए काम
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्याम सदन, जोधपुर शीला आसोपा ग्रामीण स्तर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। शीला बालिका शिक्षा जागरूकता , बालिका नामांकन वृद्धि, शिक्षा में आईसीटी के प्रयोग से नवीन तकनीक का समावेश करने, जल संचय, जल संरक्षण जागरूकता पौधारोपण अभियान, स्वच्छ हाथ-स्वच्छ जल-स्वस्थ शरीर अभियान व ग्रामीण विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के साथ शिक्षा जागरूकता के लिए विशेष नवाचार किए हैं। उन्हें पूर्व में भी जल शक्ति मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय वाटर अवार्ड व वाटर हीरो अवार्ड सहित सैंकड़ों पुरस्कार से नवाजा गया है। स्वच्छ हाथ स्वस्थ शरीर ग्रामीण जागरूकता के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में भी अपना नाम दर्ज करवाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.