scriptशिव एनक्लेव योजना : 40 दिन में 40 गुना आवेदन | Shiva Enclave Scheme: 40 times application in 40 days | Patrika News

शिव एनक्लेव योजना : 40 दिन में 40 गुना आवेदन

locationजयपुरPublished: Jan 21, 2020 06:06:23 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

#JAIPUR DEVELOPMENT AUTHORITY

शिव एनक्लेव योजना : 40 दिन में 40 गुना आवेदन

शिव एनक्लेव योजना : 40 दिन में 40 गुना आवेदन

जयपुर। जेडीए की प्राइम लोकेशन पर पहली आवासीय योजना शिव एनक्लेव पर शहरवासियों का फोकस बढ़ता जा रहा है। योजना में 346 भूखंड हैं और आवेदन की शुरुआत से अब तक चालीस दिन में 40 गुना आवेदन आ चुके हैं। अभी तक 14170 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। जबकि, आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है और लॉटरी पांच फरवरी को निकाली जाएगी। जोन आठ में गणपतपुरा, गोल्यावास सर्किल के पास मुख्य 200 फीट रोड पर आवासीय योजना सृजित की गई है। इसमें आरक्षित दर 25 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है। योजना में भूखंडों की चार साइज तय की गई है। इनमें 45 वर्ग मीटर, 90, 120 और 162 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड हैं। इनमें भी तीन श्रेणियां बनाई गई है, जिनमें एलआईजी ए, एलआईजी बी और एमआईजी है।
किस क्षेत्रफल के कितने भूखंड
45 वर्गमीटर तक- 103 भूखंड
46 से 75 वर्गमीटर तक- 109 भूखंड
72 से 220 वर्गमीटर तक- 134 भूखंड

इस दर पर मिलेगा भूखंड
-एलआईजी ए : आरक्षित दर की 50% राशि पर आवंटन
-एलआईजी बी : आरक्षित दर की 80% राशि पर आवंटन
-एमआईजी : आरक्षित दर पर होगा आवंटन
(25 हजार रुपए है आरक्षित दर)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो